TNPL: 2 विकेट लेकर पहला ओवर फेंका मेडन, दूसरे ओवर में बल्‍लेबाज ने कूट दिए 26 रन

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) हर मैच के साथ और दमदार होता जा रहा है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) हर मैच के साथ और दमदार होता जा रहा है. सभी टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं क्रिकेटर्स भी धांसू प्रदर्शन के दम पर अपनी टीम को जीत दिला रहे हैं. कहते हैं जब तक आपका काम पूरा नहीं हो जाता आपको ज्यादा जश्न नहीं मनाना चाहिए. लीग के 11वें मैच में लाइका कोवई किंग्स (Lyca Kovai Kings) और सलेम स्पार्टन्स (Salem Spartans) के बीच मैच खेला गया जहां शुरुआत में कमाल की गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज को उसके अगले ही ओवर में जमकर मार पड़ी. हम यहां लाइका कोवई किंग्स के गेंदबाज कृष्णमूर्ति विग्नेश की बात कर रहे हैं.

 

मैच की बात करें तो सलेम स्पार्टन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर कुल 146 रन बनाए. सलेम की तरफ से सिर्फ तीन बल्लेबाज ही चल पाए. इसमें एच गोपीनाथ, मुरुगन अश्विन और प्रणव कुमार का नाम शामिल है. तीनों बल्लेबाजों ने 41, 31 और 32 रन की पारी खेली. ओपनिंग बल्लेबाज जाफर जमाल और आर काविन सस्ते में पवेलियन लौट गए. इसके अलावा और कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया. लेकिन पहले ही ओवर में सलेम के बल्लेबाजों पर भारी पड़ने वाले लाइका के गेंदबाज विग्नेश ने कमाल कर दिया. विग्नेश ने अपनी दूसरी और चौथी गेंद पर ही काविन और जमाल को पवेलियन भेज दिया.

 

दूसरे ओवर में पड़े 26 रन
लाइका के कप्तान ने विग्नेश पर भरोसा जताया और उन्हें एक और ओवर दिया. लेकिन ये उनकी बड़ी भूल थी. के विग्नेश को इस ओवर में कुल 26 रन पड़े और वो भी सलेम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ने जड़े. विग्नेश ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद वाइड डाली. इसके बाद गोपीनाथ ने उनकी पहली और दूसरी गेंद पर चौका जड़ा और फिर तीसरे गेंद पर छक्का जड़ दिया. इस तरह पहली तीन गेंदों पर ही उन्होंने 14 रन बटोर लिए. फिर गोपीनाथ ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े अक्षय श्रीनिवासन को स्ट्राइक दी और श्रीनिवासन ने आखिरी दो गेंदों पर 10 रन बटोर कर 26 रन का ओवर बना दिया.

 

हालांकि लाइका पर इस ओवर का ज्यादा असर नहीं पड़ा और विकेटकीपर जे सुरेश कमार और साई सुदर्शन ने 64 और 56 रन की पारी खेल 16.3 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. टीम ने अंत में 2 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए और 8 विकेटों से ये मैच अपने नाम कर लिया.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share