Ben Stokes: स्टोक्स की पारी पर फिदा हुए विराट कोहली, ट्वीट कर कह दी बड़ी बात, मैं मजाक...

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ऑस्ट्रलिया के खिलाफ अकेले लड़ते दिखे. ऐसे में अब विराट कोहली ने स्टोक्स को लेकर ट्वीट किया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट पर ऑस्ट्रेलिया ने 43 रन से कब्जा कर लिया है. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली जहां अंत में इंग्लिश फैंस का दिल कप्तान बेन स्टोक्स ने ही जीता. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 371 रन का लक्ष्य दिया था. और बेन स्टोक्स ने इसके बाद ऐसी पारी खेली जहां एक समय ऐसा लगा मानो इंग्लैंड इस मैच पर कब्जा कर लेगा. हालांकि स्टोक्स 155 रन बनाकर आउट हुए और तब जाकर ऑस्ट्रेलिया ने राहत की सांस ली. जोश हेजलवुड ने बेन स्टोक्स का विकेट लिया. लेकिन इन सबके बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बेन स्टोक्स को लेकर बड़ा बयान दिया है.

 

 

 

विराट कोहली ने बेन स्टोक्स के लिए ट्वीट किया है और कहा है कि, मैंने मजाक में बेन स्टोक्स को सबसे प्रतिस्पर्द्धी क्रिकेटर नहीं कहा था. मैं उनके साथ खेला हूं. एक हाई क्वालिटी पारी लेकिन फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहतरीन स्थिति में.

 

3 छक्के और फिर शतक


इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टेस्ट के आखिरी दिन शतक जड़ा. 32 साल के बेन स्टोक्स ने अपने टेस्ट करियर का 13वां शतक पूरा किया. उन्होंने मैच के 56वें ओवर में कैमरन ग्रीन की गेंद पर लगातार तीन छक्के लगाए. स्टोक्स ने अंत में छक्के के साथ ही अपना शतक पूरा किया. ऐसे में स्टोक्स पहले ऐसे बैटर बन गए हैं जिन्होंने लगातार दूसरी बार तीन छक्के लगा अपना शतक पूरा किया है.

 

स्टोक्स के शतक की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने मैच में वापसी कर ली थी. क्योंकि टीम के 6 बल्लेबाज 200 रन के भीतर ही पवेलियन लौट चुके थे. लेकिन कप्तान स्टोक्स के शतक ने इंग्लैंड की मैच में वापसी करवा दी. स्टोक्स ने 141 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. स्टोक्स एक समय 128 गेंद पर 64 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन अगली 13 गेंद पर इस बल्लेबाज ने 36 गेंद ठोक शतक पूरा कर दिया. उन्होंने 276.9 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. हालांकि अंत में उनके आउट होते ही पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.

 

ये भी पढ़ें:

Ashes 2023: बेन स्टोक्स के बवंडर से बाल-बाल बचे कंगारू, 43 रन से लॉर्ड्स टेस्ट पर AUS का कब्जा, सीरीज में ली 2-0 की बढ़त

WC 2023 Qualifiers: ODI वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बनी श्रीलंका, नहीं मिली अब तक हार, जिम्बाब्वे को दी 9 विकेट से मात

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share