ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पर्थ में खेला जा रहा पहला टेस्ट काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. पर्थ में पहले दिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा. पहले दिन कुल 19 विकेट गिरे. पहले मिचेल स्टार्क ने सात विकेट लेकर इंग्लैंड की पहली पारी को 172 रन पर ऑलआउट किया तो इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए स्टंप होने तक ऑस्ट्रेलिया को 123 रन पर नौ झटके दे दिए. इंग्लैंड की 49 रन से आगे है. स्टोक्स ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक छह ओवर में 23 रन पर पांच विकेट लिए.
ADVERTISEMENT
WPL 2026 Auction के लिए 277 खिलाड़ी रजिस्टर, ऑक्शन की तारीख का भी ऐलान
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम 32.5 ओवर में 172 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 52 रन हैरी ब्रूक ने बनाए. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्टार्क ने अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 12.5 ओवर में 58 रन पर सात विकेट लिए. वहीं ब्रेंडन डॉकेट ने 27 रन पर दो विकेट लिए. इसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पर इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स का कहर बरपा और उन्होंने स्टंप होने तक ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाए रखा.
एशेज इतिहास में पहली बार
इंग्लैंड की पारी की तरह ही ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग पार्टनरशिप भी जीरो की रही. एशेज टेस्ट के इतिहास में पहली बार पहली पारी में दोनों टीमों के लिए ओपनिंग पार्टनरशिप जीरो रही. जोफ्रा आर्चर ने जेक वेदराल्ड को पारी की दूारी गेंद पर जीरो पर एलबीडब्यू आउट किया. इसके बाद उन्होंने मार्नस लाबुशेन का शिकार किया. ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव स्िमथ और उस्मान ख्वाजा को ब्रेंडन कार्स ने आउट किया. ऑस्ट्रेलिया ने एक समय 31 रन पर अपने चार बड़े विकेट गंवा दिए थे.
स्टोक्स का फाइफर
इसके बाद तो स्टोक्स का कहर बरपा. उन्हें ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बौलेंड को आउट किया. दिन का खेल समाप्त होने तक नाथन लायपन और ब्रेंडन डॉगेट क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 26 रन एलेक्स कैरी ने बनाए.
स्टार्क ने लिए सात विकेट
इंग्लैंड की बैटिंग की बात करें तो स्टार्क ने पारी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर जैक क्रॉली को जीरो पर आउट कर दिया. फिर बेन डकेट और जो रूट का शिकार किया. स्टार्क ने 8.5 ओवर में 39 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को तीन झटके दिए थे. हालांकि इसके बाद ओली पोप और हैरी ब्रूक ने 55 रन की पार्टनरशिप करके पारी को संभालने की कोशिश की, मगर ग्रीन ने पोप को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ दिया. इसके बाद तो इंग्लैंड की लय एक बार फिर बिगड़ गई.
स्टोक्स को स्टार्क ने चलने दिया और छह रन पर बोल्ड कर 115 रन पर 5वां झटका दे दिया और इसी के साथ इंग्लैंड की पारी को संभालने की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई. ब्रूक के आउट होने के बाद एटकिंसन, कार्स, जैमी स्मिथ और मार्क वुड भी पवेलियन लौट गए.
साउथ अफ्रीका को झटका, खूंखार गेंदबाज गुवाहाटी टेस्ट से बाहर, कप्तान ने लगाई मुहर
ADVERTISEMENT










