ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने एशेज से ठीक पहले इंग्लैंड टीम की टेंशन बढ़ा दी है. पैट कमिंस को नेट्स में गेंदबाजी करते देखा गया. कमिंस कमर की चोट के चलते पिछले कुछ समय से मैदान से बाहर थे. लेकिन अब उन्हें नेट्स में खूब पसीने बहाते देखा गया. इससे पहले कहा जा रहा था कमिंस का पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल है. लेकिन नेट्स में उनकी गेंदबाजी देखने के बाद अब कहा जा रहा है कि वो पहले टेस्ट का हिस्सा बन सकते हैं.
ADVERTISEMENT
दूसरे टेस्ट से बाहर होते हैं शुभमन गिल तो कौन करेगा रिप्लेस, कुंबले ने बताया नाम
लय में दिखे पैट कमिंस
बता दें कि इससे पहले कहा जा रहा था कि पैट कमिंस का पहले टेस्ट में खेलना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन नेट्स में उन्होंने मार्नस लाबुशेन को गेंद फेंकी और इस दौरान वो पूरी तरह लय में दिखे. ऐसे में उनकी जल्द ही वापसी हो सकती है. हालांकि वो पहले टेस्ट का हिस्सा बनेंगे या नहीं, अब तक ये तय नहीं हो पाया है. अगर उनकी वापसी होती है तो इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम और मजबूत होगी.
डेब्यू के लिए तैयार डॉगेट
कमिंस की गैरमौजूदगी में ब्रेंडन डॉगेट पर्थ में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. डॉगेट ने हाल ही में साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल का खेल दिखाया था और 5 विकेट हॉल लिया था. डॉगेट हैमस्ट्रिंग की चोट के बाद वापस आए थे.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम बिना जोश हेजलवुड के ही खेलेगी क्योंकि वो हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते हुए शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान विक्टोरिया के खिलाफ उन्हें ये चोट लगी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने अब तक ये नहीं बताया है कि उनकी चोट कितनी सीरियस है. बता दें कि माइकल नेसर जिन्होंने दो टेस्ट खेले हैं. उन्हें हेजलवुड और सीन एबॉट के कवर के तौर पर टीम के भीतर जोड़ा गया है.
ऐसा है पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट: 21-25 नवंबर, पर्थ स्टेडियम
दूसरा टेस्ट: 4-8 दिसंबर, द गाबा, ब्रिस्बेन (डी/एन)
तीसरा टेस्ट: 17-21 दिसंबर: एडिलेड ओवल
चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर: एमसीजी, मेलबर्न
पांचवां टेस्ट: 4-8 जनवरी: एससीजी, सिडनी
'मुझे हजम नहीं हो रहा, गड़बड़ है', पुजारा ने कोलकाता में हार के बाद लगाई क्लास
ADVERTISEMENT










