जो रूट ने बचाई मैथ्यू हेडन की लाज तो बेटी ग्रेस ने भी सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, अंग्रेज क्रिकेटर का किया शुक्रिया अदा

जो रूट ने शतक ठोका जिसके बाद हेडन ने कहा कि आपने मुझे बिना कपड़ों के भागने से बचा लिया. वहीं हेडन की बेटी ग्रेस ने भी रूट का शुक्रिया अदा किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जो रूट, ग्रेस हेडन और मैथ्यू हेडन

Story Highlights:

मैथ्यू हेडन की बेटी ने जो रूट को धन्यवाद किया है

ग्रेस हेडन ने रूट को अपने पिता की इज्जत बचाने के लिए शुक्रिया अदा बोला है

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन की बेटी ग्रेस हेडन ने गुरुवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट डाली. उसमें उन्होंने इंग्लैंड के जो रूट को थैंक्स बोला और लिखा, रूट, शुक्रिया यार. तुमने हम सबकी आंखें बचा लीं. दरअसल बात ये है कि सितंबर 2025 में हेडन ने एक पॉडकास्ट में मजाक-मजाक में कह दिया था, “जो रूट इंग्लैंड का सबसे परफेक्ट खिलाड़ी है. मुझे यकीन नहीं आता कि तुमने उसे टीम में नहीं लिया. इस बार आस्ट्रेलिया में एशेज है ना... अगर जो रूट ने इस समर में एक भी शतक नहीं लगाया तो मैं एमसीजी के चारों तरफ बिना कपड़े के भागूंगा!”

टी20 टीम से ड्रॉप हुए रिंकू तो इस टूर्नामेंट में 240 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन

ऑस्ट्रेलिया में रूट का पहला शतक

बता दें कि, जो रूट आस्ट्रेलिया में पहले तीन टेस्ट टूर पर कभी शतक नहीं लगा पाए थे. इस बार भी पर्थ में पहले टेस्ट में फ्लॉप हो गए थे, सब कहने लगे थे कि शायद फिर नहीं बनेगा. लेकिन गुरुवार को जब इंग्लैंड की टीम 5/2 पर लड़खड़ा रही थी, रूट नंबर-4 पर आए और कमाल कर दिया. फिलहार रूट क्रीज पर 135 रन बनाकर खेल रहे हैं.

हेडन की बेटी ने किया शुक्रिया अदा

बता दें कि, शतक पूरा होते ही ग्रेस ने अपनी फोटो डालकर लिखा, “रूट थैंक यू... तुमने हम सबकी आंखें बचा लीं!” बता दें कि रूट ने जैसे ही शतक ठोका इसके ठीक बाद मैथ्यू हेडन ने भी रूट को बधाई दी. इंग्लैंड क्रिकेट का ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.

हेडन ने क्या बोला

वीडियो में हेडन ने हंसते हुए कहा कि, “हैलो, बहुत-बहुत मुबारक हो! ऑस्ट्रेलिया में पहला शतक. थोड़ा टाइम तो लगा ही था. और , इस बार सबसे ज्यादा दांव पर मेरी इज्जत लगी थी... सचमुच स्किन इन द गेम थी मेरी. मैं तो तुम्हारे शतक के लिए पूरा सपोर्ट कर रहा था. अब तुम्हारी दस फिफ्टी और आखिरकार शतक भी आ चुका है. शाबाश यार! खूब मजे कर, खूब एंजॉय कर!”

बता दें कि इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट गंवा 325 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड की ओर से फिलहाल क्रीज पर 135 रन बना जो रूट डटे हुए हैं और जोफ्रा आर्चर 32 रन बना उनका साथ दे रहे हैं. इसके अलावा जैक क्रॉली ने भी 76 रन की पारी खेली.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share