पिंक बॉल टेस्ट में अगर कोई टीम पहली पारी में 260 से ज्यादा रन बनाती है तो आज तक वो मैच नहीं हारी. इससे ये संकेत तो मिल रहे हैं कि जो रूट ने गाबा में इंग्लैंड को बहुत मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. हालांकि इंग्लैंड की टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी. लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले वेस्ट ऑस्ट्रेलियन अखबार ने जो रूट को खूब खरी-खोटी सुनाई थी. इंग्लैंड के सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज को औसत खिलाड़ी बताया था. उन्होंने कहा था कि, ऑस्ट्रेलिया में तो ये शतक लगाना ही भूल जाते हैं. अखबार ने ऐसा इसलिए कहा था क्योंकि रूट ने ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर इससे पहले एक भी शतक नहीं लगाया था.
ADVERTISEMENT
जो रूट ने बचाई मैथ्यू हेडन की लाज तो बेटी ग्रेस ने भी सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
3 दौरे के बाद लगाया शतक
रूट ने आखिरकार शतक का इंतजार खत्म कर दिया है. टीम 5 रन पर 2 विकेट गंवा चुकी थी, रूट नंबर-4 पर आए और 40वां शतक ठोक दिया. पारी के दौरान 62 और 73 पर स्कॉट बोलैंड ने दो बार जोरदार LBW की अपील की, लेकिन कुछ नहीं हुआ. लेकिन इसके बाद रूट रुके नहीं और शतक पूरा कर लिया. आखिरी रन फाइन लेग की तरफ फ्लिक करके लिया. हेलमेट उतारा, दोनों हाथ फैलाए, कंधे उचकाकर पूरे स्टेडियम को सलाम किया. ऐसे में ये फोटो अब खूब वायरल हो रही है.
अखबार ने बदला फ्रंट पेज
बता दें कि रूट के शतक के बाद वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया अखबार ने फ्रंट पेज पर रूट की फोटो लगाई और हेडलाइन लिखी -“आखिरकार, रूट इतने भी खराब नहीं हैं. इसके नीचे लिखा था कि, औसत जो ने आखिर ऑस्ट्रेलिया में बड़ा स्कोर कर ही लिया.”
डेली मेल से रूट ने क्या कहा था
बता दें कि सीरीज के लिए रवाना होने से पहले जो रूट ने डेली मेल से कहा था कि, “अब मैं पहले जैसी तैयारी नहीं करता. दस साल पहले जो करता था वो नहीं. अब दिमाग बहुत ज्यादा फोकस रहता है. इनके ज्यादातर गेंदबाजों के खिलाफ खेल चुका हूं, पता है ये क्या-क्या ट्राई करेंगे.”
रूट के रिकॉर्ड
पहले ही दिन जो रूट ने 135 रन बनाकर नॉटआउट रहे और इस पारी के दौरान उन्होंने एशेज में 2,500 रन भी पार कर लिए. अब उनके नाम एशेज के 36 टेस्ट (68 पारियों) में 2,571 रन हो गए हैं, औसत 41.46 का. इसमें 5 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर एशेज में 1,000 रन भी पूरे कर लिए. ऑस्ट्रेलिया में उनका ये 16वां एशेज टेस्ट है और अब तक 1,035 रन बना चुके हैं, औसत 38.33 का है. इसमें 1 शतक और 9 अर्धशतक हैं. कुल मिलाकर जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 40वां शतक पूरा कर लिया. वो दुनिया के सिर्फ चौथे बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम टेस्ट में 40 या उससे ज्यादा शतक हैं. उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (51), जैक कैलिस (45) और रिकी पोंटिंग (41) हैं. रूट के नाम टेस्ट में 66 अर्धशतक भी हो गए हैं.
उनके साथ मस्ती मत करो, अगर उनका दिमाग..विराट- रोहित के सपोर्ट में उतरे शास्त्री
ADVERTISEMENT










