ब्रिस्बेन. एशेज सीरीज के बारिश से प्रभावित पहले इम्तिहान में ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह पास हुआ और मेजबान टीम ने इंग्लैंड की पहली पारी को सिर्फ 147 रनों पर समेट दिया. इस काम में ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान पैट कमिंस ने अहम भूमिका निभाई और पांच अंग्रेज बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. कमिंस के अलावा जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क ने दो-दो विकेट लिए. इंग्लैंड के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए जबकि ओली पोप ने 35 रनों की पारी खेली. कप्तान जो रूट बिना खाता खोले आउट हुए जबकि टीम के 6 बल्लेबाज दहाई के अंक तक को नहीं छू सके. इंग्लैंड ने शुरुआती चार विकेट तो सिर्फ 29 रन तक गंवा दिए थे. पहले दिन का खेल इंग्लैंड की पारी से आगे नहीं बढ़ सका और उसके बाद हुई लगातार बारिश और खराब रोशनी के चलते दिन का खेल 50.1 ओवरों के बाद ही खत्म करना पड़ा. यानी ऑस्ट्रेलियाई टीम अब दूसरे दिन पारी की शुरुआत करेगी.
ADVERTISEMENT
खाता तक नहीं खोल सके रूट
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस तो जीत लिया लेकिन पहले बल्लेबाजी का फैसला उनकी टीम पर ही भारी पड़ा. बादल छाये हुए थे, पिच पर घास है और ऐसे में रूट का फैसला गलत साबित हुआ. एशेज सीरीज की पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स को मिचेल स्टार्क ने बोल्ड आउट कर पवेलियन भेज दिया. स्टार्क की स्विंग लेती यार्कर पर बर्न्स आते ही पवेलियन लौटे तो इसके बाद जोश हेजलवुड ने डेविड मलान (छह) और जो रूट (शून्य) को आउट करके इंग्लैंड का स्कोर छठे ओवर में तीन विकेट पर 11 रन कर दिया.
29 रन पर गिरे चार विकेट
इसके बाद पैट कमिंस ने स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को तीसरी स्लिप में मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान के रूप में अपना पहला विकेट लिया. स्कोर हो गया चार विकेट पर 29 रन. दूसरे सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद ने एक छोर संभाले रखा और लंच तक ओली पोप के साथ मिलकर टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया. इंग्लैंड ने लंच तक चार विकेट गंवाकर 59 रन बनाए. लंच के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज और आक्रामक नजर आए और इंग्लैंड की पारी को समेटने में ज्यादा वक्त नहीं लिया.
छठे विकेट के लिए हुई 52 रनों की साझेदारी
लंच के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज और आक्रामक नजर आए और इंग्लैंड की पारी को समेटने में ज्यादा वक्त नहीं लिया. लंच के बाद हसीब हमीद तेज गेंदबाज कमिंस की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच देकर चलते बने. उन्होंने 25 रन बनाए. तब टीम का स्कोर 60 रन था. इसके बाद जोस बटलर और ओली पोप ने छठे विकेट के लिए 52 रनों की अहम साझेदारी की. टीम का स्कोर 112 तक पहुंचा तो बटलर भी पवेलियन चले गए. उन्हें स्टार्क की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने कैच किया. अगला विकेट ओली पोप का था जिन्हें कैमरुन ग्रीन ने जोश हेजलवुड के हाथों लपकवाया. ओली रोबिंंसन, मार्क वुड और क्रिस वोक्स भी कुछ खास नहीं कर सके और इंग्लैंड की पारी 150 रन से भी पहले सिमट गई. 1936 के बाद पहला अवसर था जब ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज में पहली गेंद पर विकेट गिरा. संयोग से 85 साल पहले 1936 का मैच भी गाबा में ही खेला गया था. इंग्लैंड ने पहली गेंद पर विकेट गंवाया और उसका स्कोर तीन विकेट पर 20 रन हो गया लेकिन उसने अच्छी वापसी करके मैच जीता था.
ADVERTISEMENT









