धीमेपन में बटलर ने तोड़ा डीविलियर्स का रिकॉर्ड, 35 ओवर खेलने के बाद बनाए सिर्फ 26 रन

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड भले ही क्यों न हार गई हो, लेकिन दिल उनके विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने जीता. टेस्ट क्रिकेट में कभी 67  गेंदों में शतक जड़ने वाले बटलर ने एडिलेड के मैदान में संयम का बेजोड़ नजारा पेश किया. दूसरे छोर पर गिरते विकटों के बीच बटलर ने एडिलेड की पिच पर पैर जमाया और बिना रनों की चिंता किए, मैच को ड्रॉ कराने के लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को थकाना शुरू कर दिया. जिसका आलम यह रहा कि उन्होंने धीमा खेलने के मामले में टी20 क्रिकेट के तूफानी और मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज कहे जाने वाले एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ डाला.

 

बटलर ने दिखाया संयम का बेजोड़ नमूना 
दरअसल, मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 468 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में इंग्लैंड के एक समय 86 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे. तभी निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए जोस बटलर ने एक छोर संभाला. इंग्लैंड को मैच ड्रॉ कराने के लिए पूरे दिन बल्लेबाजी करनी थी. ऐसे में बटलर ने अपने शॉट्स को भुलाकर डिफेंस पर ध्यान दिया. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, झाए रिचर्डसन, नाथन लियोन और माइकल नेसेर लगातार पैनी गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन बटलर ने अपने विकेट को बचाए रखा. इस तरह उन्होंने पारी में 207 गेंदों का सामना किया ( यानि 34.3 करीब 35 ओवर) और सिर्फ 26 रन बनाए. जिसके बाद चारो तरफ उनकी धीमी बल्लेबाजी की चर्चा होने लगी. इस दौरान के रिकॉर्ड भी सामने आया जिसमें उन्होंने साउथ अफ्रीका के विकेट कीपर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का टेस्ट क्रिकेट में धीमी बल्लेबाजी करने के मामले में पछाड़ दिया है.

 

डीविलियर्स हुए पीछे 
बटलर का स्ट्राइक रेट उनकी पारी के दौरान 12.56 का रहा और वह टेस्ट क्रिकेट में धीमी पारी खेलने के मामले में दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बन गए हैं. उनसे पहले 220 गेंदों में 33 रन बनाकर एबी डीविलियर्स इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर थे. उनका स्ट्राइक रेट 15.00 का था. जबकि इस लिस्ट में पहले स्थान पर जैक रसेल हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 235 गेंदों में 29 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उनका स्ट्राइक रेट 12.34 का था.

 

हिट विकेट हुए बटलर 
वहीं मैच की बात करें तो बटलर का किस्मत ने साथ नहीं दिया वह 207वीं गेंद पर हिट विकेट आउट हो गए. इसके बाद रिचर्डसन ने 192 के स्कोर पर जेम्स एंडरसन को चलता करके ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी. ऑस्ट्रेलिया ने मैच में 275 रनों से बड़ी जीत दर्ज की और सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share