रूट के टॉस जीतने की बाद ही तय हो गई थी इंग्लैंड की हार! आंकड़ों से सामने आया कड़वा सच

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर पहले टेस्ट मैच के पहले दिन और पहली गेंद से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर अपना दबदबा बनाए रखा. जिसका नतीजा ये निकला कि करीब साढ़े तीन में ही इंग्लैंड के बल्लेबाज बिखर गए और पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से बड़ी जीत हासिल की. हालांकि मैच की शुरुआत का पहला दांव इंग्लैंड ने मारा था. जब इंग्लिश कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन इसके बाद कुछ भी इंग्लैंड के पक्ष में नहीं गया और रूट के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना जा रहा है. कुछ आकड़ें चीख-चीख कर गवाही दे रहे हैं कि जब-जब इंग्लैंड कप्तान टॉस जीतते है तो उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ता है.

 

टॉस जीतकर हार रहा है इंग्लैंड 
रूट की कप्तानी में इंग्लैंड के पिछले 10 टेस्ट मैचों की बात करें तो आकड़ें गवाही दे रहे हैं कि टॉस जीतना जो रूट का असली विलेन बना हुआ है. जहां एक तरफ हर कप्तान चाहता है कि वह टॉस जीतकर अपने मन मुताबिक़ फैसला ले. वहीं शायद अब रूट को टॉस हारने की प्रार्थना शुरू कर देनी चाहिए. पिछले उन 10 मैचों में नजर डालें जिसमें रूट ने टॉस जीता है तो इंग्लैंड ने उनमें सिर्फ एक टेस्ट जीत चेन्नई में इसी साल हासिल की थी. जबकि 7 मैच में इंग्लैंड को हार और 2 मैच ड्रॉ रहे थे. 

 

टॉस हारकर जीतता है इंग्लैंड 
इसके विपरीत जो रूट के पिछले उन 10 मैचों में नजर डालें. जिसमें वह टॉस हारे हैं तो आकड़ें आपको चौंका देंगे. पिछले 10 मैच, जिसमें रूट टॉस हारे हैं उसमें इंग्लैंड ने ठीक विपरीत 7 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि सिर्फ एक मैच ही हारे हैं और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं. इस तरह आकड़ों पर नजर डालें तो कहा जा सकता है कि एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में रूट के टॉस जीतने के साथ ही शायद इंग्लैंड के हार की स्क्रिप्ट तैयार हो गई थी.

 

एडिलेड में होगा अगला टेस्ट मैच 
अब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच ऐतिहासिक पिंक बॉल और डे-नाईट फॉर्मेट में खेला जाएगा. जिसकी शुरुआत 16 दिसंबर से एडिलेड में होगी और यह एशेज के इतिहास का पहला डे-नाईट टेस्ट मैच भी होगा. जिसके चलते पहले टेस्ट मैच में अपने अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन के बिना उतरा इंग्लैंड, दूसरे मैच में दमदार वापसी करना चाहेगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया अब सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुका है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share