326 दिन की तड़प 326 सेकेंड में खत्म करके नाथन लियोन ने रचा इतिहास, दिग्गजों के क्लब में हुए शामिल

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का जब 399वां विकेट 11 महीने पहले लिया था. तब उन्होंने या किसी ने नहीं सोचा था कि 400वें विकेट के लिए उन्हें एक दो दिन नहीं बल्कि 326 दिन तड़पना पड़ेगा. लियोन जैसे ही एशेज के पहले टेस्ट मैच में खेलने उतरे थे सभी को भरोसा था कि वह पहली पारी में ही यह कारनामा हासिल कर लेंगे. लकिन किस्मत उनसे मूंह फेरकर खड़ी थी. लियोन ने भी हार नहीं मानी चौथे दिन अपने लंबे इंतजार को महज 326 सेकंड में समाप्त करके उन्होंने 400वां विकेट लेकर ख़ास कीर्तिमान हासिल कर लिया.

 

दरअसल, 326 दिन बाद लियोन जब फिर से गेंदबाजी करने चौथे दिन के खेल में उतरे तो उन्होने मैच के 326वें सेकंड में इंग्लैंड के डेविड मलान को 82 रन पर चलता करके अपना 400वां विकेट हासिल कर लिया. जिससे लियोन का इंतजार 326 के आकड़ें के साथ ख़त्म हुआ. इस तरह मलान के रूप में 400वां टेस्ट विकेट हासिल करने वाले वह दुनिया के 17वें गेंदबाज बने जबकि तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए यह कारनामा पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न और धाकड़ तेज गेंदबाज रहे ग्लेन मैक्ग्रा भी कर चुके हैं.

 

मुरलीधरन के ख़ास क्लब में शामिल हुए लियोन
वहीं लियोन के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ गया है, जिसमें वह श्रीलंकाई दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं. लियोन अब दुनिया के दूसरे ऐसे ऑफ स्पिनर बन गए हैं. जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से 1000 से अधिक रन, 50 से अधिक कैच और 400 टेस्ट विकेट शामिल है. इस लिस्ट में उनसे आगे श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं. जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 800 विकेट दर्ज हैं.

 

सीरीज में 1-0 से आगे ऑस्ट्रेलिया 
वहीं मैच की बात करें तो लियोन ने दूसरी पारी में कुल चार विकेट लिए. जिससे इंग्लैंड को दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 297 रनों में समेट कर मैच में 9 विकेट से जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 20 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था. अब पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share