Harmanpreet Kaur : स्टंप पर बल्ला मारने और दो मैच के बैन का हरमनप्रीत कौर को नहीं पछतावा, कहा - ये अधिकार...

बांग्लादेश में स्टंप पर बल्ला मारने और अंपायर से बहस करने पर हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा कि उन्हें किसी चीज का पछतावा नहीं है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) पिछले महीन बांग्लादेश दौरे पर आप खो बैठी थी. बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में जब अंपायर ने हरमनप्रीत कौर को आउट दिया तो इसके बाद वह काफी नाराज हो गईं और स्टंप पर बल्ला दे मारा था. जबकि मैच के बाद भी वह अंपायर से बहस करते हुए नजर आईं थी. जिसके चलते हरमनप्रीत कौर पर दो अंतरराष्ट्रीय मैचों का बैन लग गया. हालांकि हरमनप्रीत को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है.

 

ये मेरा अधिकार है

 

बांग्लादेश दौरे पर हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद अंपायरिंग पर निशाना साधा और उसे लचर बताया था. जिसके चलते हरमनप्रीत कौर अब दो मैचों का बैन लग चुका है. यही कारण है कि आगामी एशियन गेम्स में वह महिला टीम इंडिया के पहले दो टी20 मैच नहीं खेल सकेंगी. इस घटना पर हरमनप्रीत कौर इंग्लैंड में महिलाओं के द हंड्रेड टूर्नामेंट खेलने के दौरान द क्रिकेट पेपर से बातचीत में कहा कि इसमें किसी चीज का पछतावा नहीं है. क्योंकि बतौर खिलाड़ी आपका काम होता है ये देखना कि चीजें ठीक हो रही हैं या नहीं. बतौर खिलाड़ी आपके पास हमेशा खुद को अभिव्यक्त करने का अधिकार होता है कि आप क्या महसूस कर रहे हो, उसे जाहिर करने का अधिकार होता है.

 

इंग्लैंड में द हंड्रेड खेल रही हैं हरमनप्रीत कौर

 

हरमनप्रीत इन दिनों इंग्लैंड में द हंड्रेड महिला टूर्नामेंट में ट्रेंट रॉकेट्स की तरफ से खेल रहीं हैं. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं ऐसा लगता कि मैंने खिसी खिलाड़ी या फिर किसी को कुछ गलत कहा है. मुझे इस समय किसी भी चीज का पछतावा नहीं है. हरमनप्रीत अब भारतीय महिला टीम के साथ चीन में होने वाले एशियन गेम्स में भाग लेंगी. भारत की पहली बार मेंस और वीमेंस क्रिकेट टीम एशियन गेम्स में टी20 क्रिकेट खेलने के लिए चीन जाएंगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 : विराट कोहली वाली RCB से बिना खेले हो गया बाहर, अब मचाया कोहराम, 105 रनों की पारी में उड़ाए 7 छक्के

India Asia Cup Squad: भारत के 15 में से 14 खिलाड़ी तय! एक पॉजीशन के लिए इन प्लेयर्स के बीच मुकाबला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share