ENG vs WI: जेम्स एंडरसन के आखिरी टेस्ट में बेटियों ने जीता पिता का दिल, सोशल मीडिया पर वायरल उनका इमोशनल वीडियो

लॉर्ड्स टेस्ट दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच है. अब एंडरसन के आखिरी मैच में उनकी बेटियों ने लॉर्ड्स स्टेडियम में लगी घंटी बजाई.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

जेम्स एंडरसन की बेटी ने लॉर्ड्स में बेल बजाया

जेम्स एंडरसन की बेटी ने लॉर्ड्स में बेल बजाया

Story Highlights:

जेम्स एंडरसन लॉर्ड्स में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे

मैच से पहले लॉर्ड्स में एंडरसन की बेटियों ने बजाया बेल

वेस्ट इंडीज के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत हो गई है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन वेस्ट इंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं. 3 मैचों की इस टेस्ट सीरीज से पहले ही उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब एंडरसन के आखिरी मैच में उनका परिवार भी स्टेडियम में मौजूद था. इस दौरान उनकी बेटियों ने लॉर्ड्स स्टेडियम में लगी घंटी बजाई. मैदान पर खड़े एंडरसन यह देख कर भावुक हो गए. अब उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

 

बेटियों ने जीता एंडरसन का दिल

 

वेस्ट इंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट जेम्स एंडरसन के करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच होने वाला है. लॉर्ड्स में मैच शुरू होने से पहले बेल बजाने की प्रथा है. हर बार लॉर्ड्स की इस बेल को बजाने के लिए खास मेहमान बुलाया जाता है. इस बार वह खास मेहमान एंडरसन का परिवार था. मैच से पहले एंडरसन की बेटियों ने बेल बजाया. जैसे ही उनकी दोनों बेटियों लोला एंडरसन और रुबी एंडरसन ने इस बेल को बजाया, उन्हें ऐसा करते देख एंडरसन इमोशनल हो गए. जिसके बाद उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

 

 

बता दें कि पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. इंग्लिश टीम की गेंदबाजी के आगे वेस्ट इंडीज की पारी 121 रन पर सिमट गई. गस एटकिंसन ने अपने डेब्यू टेस्ट में 7 विकेट निकाले. उनके अलावा क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स ने भी एक-एक विकेट हासिल किया. वहीं जेम्स एंडरसन ने अपने आखिरी टेस्ट की पहली पारी में 10.4 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट हासिल किया. एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर में 188 मैच खेले हैं, इस मामले में उनसे आगे 200 टेस्ट मैच खेलने वाले सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं. 


ये भी पढ़ें :- 

IND vs ZIM : शुभमन गिल के धमाके और 'सुंदर' गेंदबाजी से भारत ने जिम्बाब्वे को 23 रन से दी मात, सीरीज में 2-1 की बनाई बढ़त

रोहित शर्मा के बाद अब पत्नी रितिका ने भी राहुल द्रविड़ के लिए शेयर किया भावुक मैसेज, कहा- मेरे पूरे परिवार…

Pakistan Cricket: वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक की PCB ने की छुट्टी, टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन को लेकर मिली सजा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share