वेस्ट इंडीज के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत हो गई है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन वेस्ट इंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं. 3 मैचों की इस टेस्ट सीरीज से पहले ही उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब एंडरसन के आखिरी मैच में उनका परिवार भी स्टेडियम में मौजूद था. इस दौरान उनकी बेटियों ने लॉर्ड्स स्टेडियम में लगी घंटी बजाई. मैदान पर खड़े एंडरसन यह देख कर भावुक हो गए. अब उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
ADVERTISEMENT
बेटियों ने जीता एंडरसन का दिल
वेस्ट इंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट जेम्स एंडरसन के करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच होने वाला है. लॉर्ड्स में मैच शुरू होने से पहले बेल बजाने की प्रथा है. हर बार लॉर्ड्स की इस बेल को बजाने के लिए खास मेहमान बुलाया जाता है. इस बार वह खास मेहमान एंडरसन का परिवार था. मैच से पहले एंडरसन की बेटियों ने बेल बजाया. जैसे ही उनकी दोनों बेटियों लोला एंडरसन और रुबी एंडरसन ने इस बेल को बजाया, उन्हें ऐसा करते देख एंडरसन इमोशनल हो गए. जिसके बाद उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
बता दें कि पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. इंग्लिश टीम की गेंदबाजी के आगे वेस्ट इंडीज की पारी 121 रन पर सिमट गई. गस एटकिंसन ने अपने डेब्यू टेस्ट में 7 विकेट निकाले. उनके अलावा क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स ने भी एक-एक विकेट हासिल किया. वहीं जेम्स एंडरसन ने अपने आखिरी टेस्ट की पहली पारी में 10.4 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट हासिल किया. एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर में 188 मैच खेले हैं, इस मामले में उनसे आगे 200 टेस्ट मैच खेलने वाले सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT