IND vs WI: रोहित की कप्‍तानी में 12 वनडे में 10वीं जीत, वेस्‍टइंडीज ने 12 साल में विदेशी जमीन पर 20 में से 18वीं सीरीज गंवाई

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्‍ली. वनडे टीम के नियमित कप्‍तान के तौर पर पहली सीरीज खेल रहे रोहित शर्मा ने इस तोहफे का जश्‍न वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीत के साथ मनाया. अहमदाबाद में खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में भारतीय टीम ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे वनडे में 44 रनों से बाजी अपने नाम की. इसके साथ ही सीरीज में टीम इंडिया ने अजेय बढ़त बना ली. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार 11 फरवरी को खेला जाएगा जिसमें टीम इंडिया की कोशिश क्‍लीन स्‍वीप करने की होगी. लेकिन इस बीच रोहित शर्मा के लिए अच्‍छी बात ये है कि उन्‍होंने अभी तक जिन 12 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कप्‍तानी की है उनमें से 10 में भारत को जीत मिली है जबकि सिर्फ दो में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं नियमित कप्‍तान के तौर पर तो उनका रिकॉर्ड शत प्रतिशत है. उन्‍होंने दो मैचों में कप्‍तानी की और दोनों में भारत को जीत मिली.

 

साल 2010 के बाद घरेलू जमीन पर भारत की द्विपक्षीय सीरीज जीत 
टीम इंडिया ने साल 2010 के बाद से घरेलू जमीन पर कुल 23 द्विपक्षीय सीरीज खेली हैं. इनमें भारतीय टीम ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. इसी का नतीजा है कि भारतीय टीम ने 20 सीरीज में जीत हासिल की है जबकि सिर्फ तीन द्विपक्षीय सीरीज में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

 

साल 2010 के बाद विदेशी जमीन पर द्विपक्षीय सीरीज में वेस्‍टइंडीज का प्रदर्शन 
जहां साल 2010 के बाद भारतीय टीम का घरेलू जमीन पर द्विपक्षीय सीरीज में प्रदर्शन बेमिसाल रहा है, वहीं इसी अवधि के दौरान विदेशी जमीन पर वेस्‍टइंडीज का द्विपक्षीय सीरीज में प्रदर्शन खौफनाक साबित हुआ. टीम ने साल 2010 के बाद से घर के बाहर कुल 20 वनडे द्विपक्षीय सीरीज में हिस्‍सा लिया. इनमें से उसे 18 वनडे सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा जबकि टीम सिर्फ एक ही सीरीज पर कब्‍जा कर सकी. एक सीरीज बराबरी पर छूटी.  

 

भारत की 1001 मैचों में 520वीं जीत 
वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट में 999 मुकाबले खेले थे. इस लिहाज से सीरीज का पहला मैच भारतीय क्रिकेट इतिहास का 1000वां मैच था जिसमें टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत अपने नाम की. भारत ने इसके बाद दूसरा वनडे भी अपने पक्ष में कर सीरीज जीत हासिल की. यानी वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीतने का मतलब ये भी हुआ कि भारतीय टीम अब 1001 मैच खेल चुकी है. जिसमें उसने 520 मुकाबले जीते हैं. वहीं 431 मैच में उसे हार मिली है जबकि 9 मैच टाई रहे व 41 का कोई नतीजा नहीं निकल सका.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share