अहमदाबाद. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में टॉस के बॉस भारतीय कप्तान (Indian Captain) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं बन सके और वेस्टइंडीज (West Indies) के कप्तान निकोलस पूरन ने सिक्के की उछाल जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. नियमित कप्तान कायरन पोलार्ड चोट के चलते दूसरे वनडे से बाहर हो गए हैं इसीलिए पूरन विंडीज टीम के कप्तान बनाए गए हैं. दूसरे मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन (Team India Playing XI) में एक अहम बदलाव किया गया. निजी कारणों से पहला वनडे नहीं खेल सके केएल राहुल (KL Rahul) को ईशान किशन (Ishan Kishan) की जगह शामिल किया गया है. कोविड पॉजिटिव पाए जाने के चलते पहला वनडे नहीं खेल सके शिखर धवन की टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई हैै.
ADVERTISEMENT
पंत आए ओपनिंग करने
मगर दिलचस्प बात ये रही कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए केएल राहुल नहीं बल्कि विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत मैदान पर उतरे. रोहित ने पिछले मैच के बाद ही कहा था कि टीम मैनेजमेंट बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार है. वहीं, वेस्टइंडीज की टीम में भी एक बदलाव किया गया है जो नियमित कप्तान कायरन पोलार्ड के चोटिल होने के बाद मजबूरी में करना पड़ा. पोलार्ड की जगह प्लेइंग इलेवन में ओडेन स्मिथ को जगह दी गई है. भारतीय टीम ने पहला वनडे छह विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी. सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 11 फरवरी को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा.
पहले वनडे का हाल
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए कायरन पोलार्ड की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम 43.5 ओवर में 176 रनों पर ढेर हो गई थी. इसमें सर्वाधिक 57 रनों की पारी जेसन होल्डर ने खेली. भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने चार और वाशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट लिए. इसके बाद टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 28 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 60 रन बनाए तो सूर्यकुमार यादव 34 व दीपक हुड्डा 26 रन बनाकर नाबाद लौटे.
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
शे होम, ब्रैंडन किंग, डैरेन ब्रावो, शमाराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर, ओडेन स्मिथ, फैबियन ऐलन, अकील हुसैन, अल्जारी जोसफ और कीमार रोच.
ADVERTISEMENT










