IND vs WI: विराट को लेकर सवाल पर भड़के रोहित शर्मा, कहा-तुम लोग थोड़ी देर चुप रहो तो वो...

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज (India and West Indies) के बीच कल से तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) की शुरुआत होने वाली है. टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है और विंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से मात दे चुकी है. ऐसे में टीम इंडिया आत्मविश्वास से भरपूर नजर आ रही है और टी20 सीरीज में भी क्लीन स्वीप के फिराक में है. टीम के गेंदबाज जहां बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं कुछ बल्लेबाज ऐसे हैं जिनके फॉर्म को लेकर चिंता बनी हुई है. इसी में से एक टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हैं. कोहली के लिए वनडे सीरीज बेहद खराब रही और वो ज्यादा रन नहीं बना पाए. सीरीज से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया और मीडिया के सवालों के जवाब दिए. इसी में एक सवाल पर रोहित शर्मा भड़क गए. जी हां, कप्तान रोहित शर्मा से जब विराट के फॉर्म को लेकर पूछा गया तो वो भड़क गए और लोगों को चुप रहने के लिए कह दिया. 

 

चुप रहने की दी सलाह

कप्तान रोहित शर्मा ने विराट के फॉर्म पर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि, अगर आप लोग कुछ समय के लिए चुप हो जाएं तो विराट कोहली शानदार प्रदर्शन करने लगेंगे. वो काफी शांत हैं और एक दशक से खेल रहे हैं. अगर आप लोग कुछ समय के लिए चुप हो जाएं तो सब चीजें ठीक हो जाएंगी.

 

बल्लेबाजी कोच भी कर चुके हैं समर्थन

बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ भी विराट को लेकर अपना सपोर्ट दिखा चुके हैं. कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था कि,‘‘ मुझे नहीं लगता कि वह खराब फॉर्म में है. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकें लेकिन इसे लेकर कोई चिंता नहीं है.’’ कोहली ने पिछले दो साल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं जड़ा है. आखिरी बार नवंबर 2019 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ डे- नाइट के टेस्ट में शतक बनाया था. राठौड़ ने कहा,‘‘ वह नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुझे यकीन है कि टी20 सीरीज में वह बड़ी पारी खेलेंगे.’’ यह सीरीज अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये अहम है और राठौड़ ने यकीन जताया कि उनके बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया में दमदार प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा,‘‘ बल्लेबाजी में कोई समस्या नहीं है. सभी बल्लेबाज उन हालात में अच्छा खेलने में सक्षम है. हम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप पर फोकस करके तैयारी कर रहे हैं. कुछ खिलाड़ी चोटिल है और जब तक सभी फिट नहीं हो जाते, उनकी भूमिकाओं के बारे में कुछ कहना कठिन होगा.’’


 

भारत की टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share