अहमदाबाद। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के सदस्यों ने सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पहले और अपने 1000वें (1000th ODI) वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में बांह पर काली पट्टी बांधी. देश के महान संगीत सितारों में शामिल लता (92) की बहन ऊषा मंगेशकर और उनका उपचार कर रहे डॉक्टरों के अनुसार रविवार को सुबह मुंबई के एक अस्पताल में कई अंगों के काम करना बंद कर देने के कारण उनका निधन हो गया.
ADVERTISEMENT
BCCI ने जताया शोक
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनके निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ‘‘भारतीय क्रिकेट टीम भारत रत्न लता मंगेशकर के रविवार सुबह निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए वनडे मैच में काली पट्टी बांधे है. लता दीदी को क्रिकेट काफी पसंद था और वह हमेशा ही क्रिकेट का समर्थन करती थीं और उन्होंने हमेशा टीम इंडिया का समर्थन किया. ’’
लता जी क्रिकेट की फैन थी
इससे पहले बीसीसीआई ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘‘भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करने में बीसीसीआई राष्ट्र के साथ है. सुर सम्राज्ञी ने दशकों तक देश को मंत्रमुग्ध किया. वह खेल की प्रशंसक और टीम इंडिया की समर्थक थीं, उन्होंने संगीत के माध्यम से जागरूकता पैदा करने में मदद की. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे. ’’
नहीं होगा कोई जश्न
गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) के एक अधिकारी ने कहा कि स्टेडियम में भारतीय ध्वज आधा झुका रहेगा और राज्य क्रिकेट संघ द्वारा कोई जश्न नहीं मनाया जाएगा.
ADVERTISEMENT










