WTC Points Table: भारत को वेस्ट इंडीज को हराने पर बड़ा फायदा, तीसरे स्थान पर जमी शुभमन गिल की सेना

WTC Points Table 2025-27: भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्ट इंडीज पर आसान जीत के चलते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 पॉइंट्स टेबल में काफी फायदा हुआ.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Shubman Gill looks on after India won the fifth Rothesay Test Match between England and India at The Kia Oval on August 4, 2025 in London, England

Story Highlights:

भारत ने वेस्ट इंडीज को पहले टेस्ट में पारी और 110 रन से हराया.

रवींद्र जडेजा भारत की जीत के नायक रहे.

भारत ने WTC 2025-27 में 6 मैच में तीसरी जीत हासिल की.

भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल 2025-27 में अपनी तीसरी जीत हासिल की. उसने पहली बार घर पर खेलते हुए वेस्ट इंडीज को अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में पारी और 140 रन से हराया. इस नतीजे का असर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल पर भी पड़ा है. इसमें भारत को फायदा हुआ है और वह टॉप की टीमों के करीब है.

रोहित को कैसे मिली ODI कप्तानी से हटाने की सूचना, अगरकर ने बताई अंदर की बात

भारतीय टीम वेस्ट इंडीज पर जीत के बाद डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. उसके नाम छह मैच में तीन जीत और 55.56 पॉइंट पर्सेंटेज है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस सीरीज से पहले भी तीसरे नंबर पर ही थी लेकिन तब उसके पास 46.67 पॉइंट पर्सेंटेज ही थे. उसने इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट की सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई थी. लेकिन इंग्लैंड को दो अंक स्लो ओवर रेट के चलते गंवाने पड़े थे. इससे भारतीय टीम उससे ऊपर रही.

WTC points table 2025-27 में कौनसी टीमें सबसे ऊपर

 

अभी ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका सबसे ऊपर है. ऑस्ट्रेलिया के 100 पॉइंट पर्सेंटेज है तो श्रीलंका के 66.67 पॉइंट पर्सेंटेज है. वहीं वेस्ट इंडीज की हालत खराब है. वह लगातार चौथा टेस्ट इस साइकल में गंवा चुका है. उसे जुलाई में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त मिली थी.

WTC 2025-27 में भारत की लगातार दूसरी जीत

 

भारत ने वर्तमान डब्ल्यूटीसी साइकल में लगातार दूसरी जीत हासिल की. उसने इंग्लैंड को दी ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट में हराया था. इसके बाद अहमदाबाद में वेस्ट इंडीज को पीटा. भारत और विंडीज टीम के बीच दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा.

भारत ने वेस्ट इंडीज को अहमदाबाद में कैसे हराया

 

भारतीय टीम ने मोहम्मद सिराज की कमाल की बॉलिंग के दम पर वेस्ट इंडीज की पहली पारी 162 रन पर समेट दी. इसके बाद केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा के शतकों से पांच विकेट पर 448 रन बनाकर पारी घोषित की. तीसरे दिन के खेल में जडेजा के चार और सिराज के तीन विकेटों से मेहमान टीम को 142 रन पर ढेर कर दिया. जडेजा को उनके ऑलराउंड खेल के लिए प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया.

'अश्विन की याद आती है, एक दिन जडेजा भी चला जाएगा', भारतीय स्टार ने क्यों कहा ऐसा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share