ऑस्ट्रेलिया में खेलने वाले 'भारतीय' खिलाड़ी ने वनडे मैच में ठोका तिहरा शतक, 35 छक्कों से 141 गेंद में बनाए 314 रन

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में भारतीय मूल के हरजस सिंह ने 4 अक्टूबर को धमाका कर दिया. उन्होंने 50 ओवर के मुकाबले में 314 रन ठोक दिए. उन्होंने 74 गेंद मेंं शतक लगाने के बाद कोहराम मचाया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

harjas singh

Story Highlights:

हरजस सिंह 2024 अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे.

हरजस सिंह ने 2024 अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में सर्वाधिक 55 रन बनाए थे.

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हरजस सिंह ने 4 अक्टूबर को इतिहास रच दिया. उन्होंने सिडनी ग्रेड क्रिकेट में 50 ओवर के मुकाबले में तिहरा शतक लगा दिया. हरजस सिंह ने 141 गेंद खेली और 314 रन बनाए. इस पारी में 35 छक्के और 12 चौके शामिल रहे. हरजस सिंह के तिहरे शतक से उनकी टीम वेस्टर्न सबअर्ब ने सिडनी क्रिकेट क्लब के खिलाफ पांच विकेट पर 483 रन का स्कोर बना दिया.

India squad for australia: टीम इंडिया में 5 बदलाव, दो नए चेहरे आए, जानिए कौन

हरजस सिंह 314 रन की पारी के जरिए न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर फर्स्ट ग्रेड इतिहास के तीसरे सर्वोच्च स्कोरर बने. वे विक्टर ट्रंपर की 1903 में 335 और फिल जैक्स की 2007 में 321 रन की पारी से पीछे रहे. लेकिन हरजस ने ऑस्ट्रेलिया के फर्स्ट ग्रेड प्रीमियर क्रिकेट इतिहास में लिमिटेड ओवर्स का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. उन्होंने बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज टॉम मुलन की गेंद पर छक्का लगाकर तिहरा शतक पूरा किया.

हरजस सिंह ने कितनी गेंद में लगाया शतक

 

बाएं हाथ के बल्लेबाज हरजस ने 35वें ओवर में 74 गेंद में शतक पूरा किया. इसके बाद अपनी अगली 67 गेंद में 214 रन उड़ा दिए. हरजस के बाद उनकी टीम के लिए दूसरा सर्वोच्च स्कोर 37 रन रहा जो जे क्लार्क ने खेली. हरजस ने मैच के बाद फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए कहा, 'निश्चित रूप से मैंने इस तरह की बैटिंग कभी नहीं की. मुझे इस पर काफी गर्व है क्योंकि मैंने ऑफ सीजन में पावर हिटिंग पर काफी काम किया और आज उसका नतीजा देखने को मिला.'

हरजस सिंह कौन हैं

 

हरजस सिंह 2024 अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे. उन्होंने फाइनल में भारत के खिलाफ 55 रन की पारी खेली जो ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वोच्च स्कोर था. उन्होंने 2023 में इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ यूथ टेस्ट में शतक लगाया था. हालांकि वह अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के अपने साथियों से पीछे रह गए. उनके कई साथी स्टेट क्रिकेट खेल रहे हैं. लेकिन हरजस को अभी तक कॉन्ट्रेक्ट नहीं मिला. इस बारे में उन्होंने कहा, 'मैं पिछले दो सीजन मिस कर चुका हूं. मैं खेल से बाहर की चीजों को लेकर चिंतित था.'

'अश्विन की याद आती है, एक दिन जडेजा भी चला जाएगा', भारतीय स्टार ने क्यों कहा ऐसा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share