Team India Announced: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए शनिवार को बीसीसीआई ने भारतीय टी20 टीम का ऐलान कर दिया है. 29 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने हाल में एशिया कप 2025 जीतने वाली टीम को ही लगभग बरकरार रखा है. टी20 स्क्वॉड में जो बड़ा बदलाव हुआ है, वो हार्दिक पंड्या के रूप में हुआ है, जो चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं.
ADVERTISEMENT
शुभमन गिल बने वनडे टीम इंडिया के कप्तान, रोहित शर्मा से अब छीनी कप्तानी
पंड्या को एशिया कप के दौरान चोट लगी थी, जिस वजह से वह पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से भी बाहर हो गए थे. अब चोट के कारण वह ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर हो गए हैं. वहीं नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंंगटन सुंदर को भी 16 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है.
भारत की T20I टीम: सूर्यकुमार यादव (C), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (VC), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (WK), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (WK), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर
नितीश और सुंदर की वापसी
नितीश कुमार रेड्डी ने भारत के लिए पिछला टी20 मैच इसी साल जनवरी में ईडन गार्डंंस में खेला था. वहीं वाशिंगटन सुंदर भी इस साल जनवरी में राजकोट में भारत के लिए पिछला टी20 मैच खेले थे.
गिल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी
सूर्यकुमार यादव एक बार फिर कप्तानी की जिम्मेदारी निभाएंगे. वहीं शुभमन गिल उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. गिल ने वनडे कप्तान के रूप में रोहित शर्मा को रिप्लेस किया है. रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज खेलते नजर आएंगे.
भारत का टी20 शेड्यूल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का आगाज 29 अक्टूबर को मनुका ओवल में होगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न में, तीसरा टी20 मैच दो नवंबर को होबार्ट में, चौथा टी20 मैच छह नवंबर को गोल्ड कोस्ट और सीरीज का आखिरी टी20 मैच 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा.
शुभमन गिल बने वनडे टीम इंडिया के कप्तान, रोहित शर्मा से अब छीनी कप्तानी
ADVERTISEMENT