टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल शानदार अंदाज से कप्तानी कर रहे हैं. गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने उसके घर मे हार नहीं मानी. जबकि अब अपने घर में गिल पहली बार कप्तानी करने उतरे तो वेस्ट इंडीज के खिलाफ एक पारी और 140 रन से बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के बाद शुभमन गिल ने टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर कहा कि मैं अभी भी सीख रहा हूं और जितना सीखूंगा उतना ही अनुभव काम आएगा.
ADVERTISEMENT
शुभमन गिल की कप्तानी का इंग्लैंड मे हुआ आगाज
दरअसल, शुभमन गिल बतौर कप्तान पहली बार इंग्लैंड दौरे पर उतरे. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-2 से बराबरी पर समाप्त किया. जबकि वेस्ट इंडीज के सामने शानदार जीत दर्ज की और अब वह वनडे टीम इंडिया के कप्तान भी बन चुके हैं.
शुभमन गिल ने क्या कहा ?
शुभमन गिल ने टीम इंडिया की कप्तानी करने को लेकर वेस्ट इंडीज पर जीत के बाद कहा,
ये बहुत कठिन है कि मैंने एक या दो चीजें कप्तानी में क्या सीखी हैं. मेरे हिसाब से दो साल के समय में हम एक टीम के रूप में कैसे जुड़े हैं, कैसे हम सब मिलकर कठिन कंडीशन से बाहर आते हैं, ये सब देखना मेरे लिए वास्तव मे काफी शानदार रहा. हमारी टीम अभी भी सीख रही है और मुझे लगता है कि जब तक हम अपने अनुभवों से सीखते रहेंगे, हम मैच के पॉजिटिव साइड में रहेंगे.
शुभमन गिल को मिली वनडे कप्तानी
वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद टीम इंडिया तीन वनडे और पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. इसके लिए रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है. गिल भारत के वनडे क्रिकेट इतिहास के 28वें कप्तान बने हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कब शुरू होगी सीरीज ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होगा. इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज के चलते रोहित शर्मा और विराट कोहली आईपीएल के बाद क्रिकेट के मैदान में खेलते नजर आएंगे. दोनों खिलाड़ी अब साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
मोहम्मद शमी के साथ रवींद्र जडेजा के भी वनडे करियर पर लटकी तलवार! अजीत अगरकर ने दिया संकेत
ADVERTISEMENT