IND vs WI, 1st Test: वेस्‍ट इंडीज ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाज के साथ खेलेगा भारत, जानें दोनों टीमों की प्‍लेइंग XI

IND vs WI, 1st Test: भारत और वेस्‍ट इंडीज के बीच दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज दो अक्‍टूबर से शुरू हो गई है. पहला टेस्‍ट अहमदाबाद में खेला जा रहा है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल और रोस्‍टन चेस

Story Highlights:

भारत और वेस्‍ट इंडीज के बीच अहमदाबाद में पहला टेस्‍ट.

वेस्‍ट इंडीज ने टॉस जीता.

IND vs WI, 1st Test:  भारत और वेस्‍ट इंडीज की टीम पहले टेस्‍ट मैच के लिए अहमदाबाद में आमने सामने है. टॉस वेस्‍टइंडीज ने जीता और पहले बैटिंग चुनी.  वेस्‍ट इंडीज की टीम दो तेज गेंदबाज, दो स्पिनर और एक ऑलराउंडर के साथ उतरी है. वहीं भारतीय टीम तीन स्पिनर, दो तेज गेंदबाज के साथ उतरी. जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज दो तेज गेंदबाज है. जबकि रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर भारत के पास तीन स्पिनर्स के विकल्‍प हैं.

भारत ने पहले यूथ टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया को दी पारी और 58 रन से मात

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: टैगेनारिन चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाज़, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेट कीपर), रोस्टन चेज़ (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वार्रिकन, खैरी पियरे, जोहान लेने, जेडन सील्स

भारतीय कप्‍तान ने क्‍या कहा?

शुभमन गिल ने कहा कि साल खत्‍म होने से पहले हमें चार टेस्ट (घरेलू मैदान पर) खेलने हैं और हम चारों जीतना चाहेंगे. तैयारी अच्छी रही है. सभी बेहतरीन लय में हैं, बस रेड बॉल को लेकर अपनी मानसिकता को ढालना है.यह बहुत अच्छी पिच लग रही है.  टॉस हारने से निराश नहीं हूं, यह कवर्स में रही है और शुरुआत में कुछ मदद मिल सकती है. हमारे पास दो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज हैं. तीन स्पिनर जडेजा, वाशिंगटन और कुलदीप, और ऑलराउंडर नितीश रेड्डी हैं.

गिल के लिए क्‍यों खास है अहमदाबाद टेस्‍ट?

शुभमन गिल पहली बार घर में भारतीय टेस्‍ट टीम की कप्‍तानी करेंगे. उन्‍हें कुछ महीने पहले ही इंग्‍लैंड दौरे पर टेस्‍ट टीम का नया कप्‍तान नियुक्‍त किया गया था और उनकी कप्‍तानी में भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रही थी.

कैरेबियाई टीम आखिर में बैटिंग क्‍यों नहीं करना चाहती?

वेस्‍ट इंडीज के कप्‍तान ने कहा कि वह इस विकेट पर आखिरी बल्लेबाज़ी नहीं करना चाहते,क्योंकि उन्‍हें पता है कि इसमें टर्न होगा.

भारत और वेस्‍ट इंडीज का क्‍या है हेड टू हेड रिकॉर्ड?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 100 टेस्ट मैच खेले गए हैं,जिनमें वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी है. कैरेबियाई टीम ने 30 मैच जीते, जबकि भारत को 23 मुकाबलों में  जीत मिली और 47 मैच ड्रॉ रहे हैं. 

 

T20 World Cup की मेजबानी करने वाला बोर्ड हुआ दिवालिया!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share