ADVERTISEMENT
IND vs WI: भारत ने यशस्वी जायसवाल के दम पर वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन दो विकेट पर 318 रन बना लिए हैं. जायसवाल पहले दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर टिके रहे और 173 रन बनाकर नॉटआउट रहे. अब दूसरे दिन उनकी नजर दोहरा शतक ठोकने पर होगी. वहीं कप्तान शुभमन गिल 68 गेंदों में 20 रन बनाकर नॉटआउट है.
जायसवाल दोहर शतक से 27 रन दूर, भारत ने पहले दिन दो विकेट बनाए 318 रन
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम को जायसवाल और केएल राहुल ने मिलकर मजबूत शुरुआत दिलाने की कोशिश की. दोनों के बीच 58 रन की पार्टनरशिप हुई. केएल राहुल के रूप में भारत को 58 रन पर पहला झटका लगा. वह 54 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए.
जायसवाल और सुदर्शन के बीच कितने रनों की पार्टनरशिप हुई?
राहुल के पवेलियन लौटने के बाद जायसवाल को साई सुदर्शन का साथ मिला और दोनों ने मिलकर स्कोर को 250 रन के पार पहुंचा दिया. दोनों के बीच 306 गेंदों में 193 रन की पार्टनरशिप हुई.
सुदर्शन ने दिल्ली टेस्ट में कितने बनाए?
पिछले कुछ मैचों में रनों के सूखे से जूझने वाले सुदर्शन ने 165 गेंदों में 87 रन बनाए. 251 रन के स्कोर पर भारत को सुदर्शन के रूप में दूसरा झटका लगा. इसके बाद गिल ने दिन का खेल समाप्त होने तक जायसवाल का बूखबी साथ दिया और स्कोर को 300 रन के पार पहुंचा दिया.
यशस्वी जायसवाल ने कितने गेंदों में शतक लगाया?
जायसवाल ने दिल्ली टेस्ट में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 145 गेंदों में शतक लगाया. यह उनके करियर का 7वां टेस्ट शतक हैं.
भारत ने पहले दिन तीनों सेशन में कितने- कितने रन बनाए?
पहले दिन भारत ने पहले सेशन में 28 ओवर में 3.36 की रन रेट से एक विकेट पर 94 रन बनाए. इसके बाद दूसरे सेशन में 30 ओवर में 4.20 की रन रेट से 126 रन बनाए. दूसरे सेशन में भारत ने एक भी विकेट नहीं गंवाया. जबकि आखिरी सेशन में 32 ओवर में 3.08 की रन रेट से एक विकेट पर 98 रन बनाए.
24 की उम्र होने से पहले सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले चार खिलाड़ी कौन है?
डॉन ब्रैडमैन 24 की उम्र पूरी होने से पहले सबसे ज्यादा 12 टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. इस लिस्ट में 11 शतक के साथ सचिन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर, गारफील्ड सोबर्स नौ शतक के साथ तीसरे नंबर पर हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल सात शतक के साथ चौथे नंबर पर हैं.
एशिया कप 2025 की ट्रॉफी का पता मिल गया, जानिए कहां ताला लगाकर इसे छिपाया?
ADVERTISEMENT










