IND vs WI, 2nd Test: वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ दिल्‍ली टेस्‍ट में क्‍या होगी टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन? कप्‍तान शुभमन गिल ने दी अपडेट

IND vs WI, 2nd Test: शुभमन गिल का कहना है कि वह टेस्‍ट मैचों में सर्वश्रेष्ठ संभावित प्‍लेइंग इलेवन के साथ खेलना चाहते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

भारत और वेस्‍ट इंडीज के बीच दिल्‍ली में दूसरा टेस्‍ट मैच खेला जाएगा.

भारत ने पारी और 140 रन से पहला टेस्‍ट जीता था.

IND vs WI, 2nd Test:   भारत और वेस्‍ट इंडीज के बीच दिल्‍ली में सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्‍ट मैच खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया की प्‍लेइंग  इलेवन को लेकर कप्‍तान शुभमन गिल ने अपडेट दी है. भारत ने अहमदाबाद में पहला टेस्‍ट पारी और 140 रन के अंतर से जीता था. कैरेबियाई टीम को भारत ने ढाई  दिन में ही धूल चटा दी थी. दोनों के बीच दूसरा मुकाबला भी एकतरफा होने की उम्‍मीद है. ऐसे में इसे देखते हुए दिल्‍ली टेस्‍ट में मोहम्‍मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को आराम देने की भी बात की जा रही है. 

रोहित को वनडे कप्‍तान के रूप में रिप्‍लेस करने पर गिल का बड़ा बयान

दिल्‍ली टेस्‍ट में भारतीय टीम की प्‍लेइंग इलेवन पर गिल ने मैच से पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि  

हम टेस्ट मैचों में सर्वश्रेष्ठ संभावित प्‍लेइंग इलेवन के साथ खेलना चाहते हैं.


साई सुदर्शन को लेकर गिल ने कहा कि युवा खिलाड़ी हर मैच में शतक नहीं लगा पाएंगे. उन्हें मौका देना होगा और उसके बाद ही तय करना होगा कि वह और क्या बेहतर कर सकते हैं. उन्‍होंने कहा कि सुदर्शन एक लॉन्‍ग टर्म बल्लेबाज के रूप में देखते हैं जो भारत के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सके.

दिल्‍ली टेस्‍ट  के लिए भारतीय टीम की प्‍लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना काफी कम है. भारत पहले टेस्‍ट में यशस्‍वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज के साथ उतरा था.


भारत और वेस्‍ट इंडीज के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच कब खेला जाएगा?

भारत और वेस्‍ट इंडीज के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच 10 से 14 अक्‍टूबर के बीच दिल्‍ली में खेला जाएगा.


भारत ने पहला टेस्‍ट मैच कितने से जीता था?


भारत ने अहमदाबाद में खेला गया सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच पारी और 140 रन के अंतर से जीता था.


अहमदाबाद टेस्‍ट में प्‍लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड किसे दिया गया?

रवींद्र जडेजा पहले टेस्‍ट मैच के प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे थे. उन्‍होंने नॉटआउट 104 रन बनाने के साथ ही 54 रन पर चार विकेट भी लिए थे. जडेजा के अलावा अहमदाबाद टेस्‍ट में केएल राहुल और ध्रुव जुरेल ने भी शतक लगाया था.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share