बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज का आगाज हुआ. टी20 सीरीज मे हार के बाद अफ़गान टीम ने पलटवार करते हुए बांग्लादेश को पहले वनडे में पांच विकेट से बुरी तरह धो डाला. अफगानिस्तान के लिए गेंदबाजी में तीन विकेट लेने के बाद 222 रन के चेज में अजमतुल्लाह उमरजई ने अंत में 40 रन की शानदार पारी खेली. जिससे अफगानिस्तान ने 17 गेंद पहले ही 226 रन बनाकर पांच विकेट से पहला वनडे अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई.
ADVERTISEMENT
कितने रन पर सिमटी बांग्लादेश की टीम ?
अबू धाबी के मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के लिए 85 गेंद में एक चौके और तीन छक्के से 56 रन तौहीद ह्रदय और 87 गेंद में एक चौके और एक छक्के से 60 रन मेहदी हसन मिराज ने बनाए. इन दोनों के अलावा बाकी कोई बैटर नहीं टिक सका. जिससे बांग्लादेश की टीम 48.5 ओवर में 221 रन पर ढेर हो गई. अफगानिस्तान के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट अजमतुल्लाह उमरजई और राशिद खान ने झटके.
अजमतुल्लाह उमरजई ने कितने रन बनाए ?
222 रनों के चेज में अफ़गान टीम के सलामी बैटर रहमनुल्लाह गुरबाज ने 76 गेंद मे एक चौके और एक छक्के से 50 रन बनाए. इसके अलावा रहमत शाह ने भी फिफ्टी जड़ी तो अंत में अजमतुल्लाह उमरजई ने बल्ले से कमाल दिखाया. अजमतुल्लाह ने 44 गेंद मे छह चौके और एक छक्के से 40 रन बनाकर टीम को आसान जीत दिलाई. जिससे अफगानिस्तान ने 47.1 ओवर में ही पांच विकेट पर 226 रन बनाने के साथ पांच विकेट से जीत दर्ज कर ली.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT