भारत- वेस्ट इंडीज मैच में फैंस ने नहीं दिखाई दिलचस्पी, खाली रहा पूरा स्टेडियम, 24,000 दर्शकों ने देखा इंडिया ए का मैच

भारत- वेस्ट इंडीज के बीच अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में ज्यादा फैंस नहीं दिखे. लेकिन इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले गए मुकाबले में काफी फैंस की तादाद दिखी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बैटिंग के दौरान रन लेते हुए शुभमन गिल

Story Highlights:

भारत- वेस्ट इंडीज मैच के दौरान फैंस नहीं दिखे

वहीं कानपुर में हुए वनडे में 24 हजार दर्शकों ने मैच देखा

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेला गया पहला टेस्ट टीम इंडिया ने जीत लिया. लेकिन इस दौरान स्टेडियम के भीतर बेहद कम फैंस देखने को मिले. वहीं दूसरी ओर कानपुर में इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच मुकाबला चल रहा था. इस बीच जूनियर खिलाड़ियों को देखने के लिए ज्यादा फैंस आए थे. दोनों ही मैचों में भारत ने बाजी मार ली.

IND vs PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ी को आईसीसी ने सुनाई सजा, जानिए क्यों

राजीव शुक्ला ने शेयर किया वीडियो

इस बीच बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कानपुर में चल रहे मैच का एक वीडियो शेयर किया है. शुक्ला ने इस वीडियो भारतीय फैंस की तारीफ की. शुक्ला ने कहा कि, इस मैच को देखने के लिए काफी फैंस पहुंचे हैं. ऐसे में कानपुर का उत्साह देख काफी अच्छा लग रहा है.

फैंस नहीं दिखे

अहमदाबाद में भारत- वेस्ट इंडीज सीरीज का पहला मैच हुआ, लेकिन वहां दर्शक लगभग नहीं आए. इसने क्रिकेट प्रेमियों को नाराज कर दिया, जिन्होंने बीसीसीआई पर सवाल उठाए कि टेस्ट मैच उन जगहों पर क्यों रखे गए, जहां लोग टेस्ट क्रिकेट कम देखते हैं.

फैन ने उठाए सवाल

एक क्रिकेट फैन ने X पर लिखा, "अगर हमें कमजोर टीम के खिलाफ खेलना था, तो हमें ऐसी जगह खेलना चाहिए था जहां लोग टेस्ट क्रिकेट देखना पसंद करते हैं. विराट के सुझाव को मानना चाहिए कि टेस्ट के लिए कुछ निश्चित मैदान पर होने चाहिए. अहमदाबाद देश का सबसे बड़ा स्टेडियम है, लेकिन वहां कमजोर टीम के खिलाफ मैच खाली दिखता है. अहमदाबाद टी20 जैसे बड़े मुकाबलों के लिए अच्छा है, टेस्ट के लिए नहीं, चाहे बड़ी टीम हो या छोटी. टेस्ट मैच ऐसी जगह होने चाहिए जहां पर्यटन और आने-जाने की सुविधा हो. चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, नागपुर, दिल्ली, धर्मशाला और विशाखापट्टनम को टेस्ट के लिए मैदान बनाना चाहिए."

बता दें कि बीसीसीआई जब भी किसी सीरीज के लिए मैदान की लिस्ट जारी करती है तो सबसे पहले राज्य क्रिकेट एसोसिएशन से उसकी बातचीत होती है. इसके बाद उस शहर का मौसम देखा जाता है.

IPL की तरह इस देश की टी20 लीग का हिस्सा बनेंगे भारतीय खिलाड़ी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share