WPL 2023: हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस की आंधी में उड़े गुजरात जायंट्स, 23 रन और 46 गेंद में गंवाए 7 विकेट, मिली 143 रन की करारी शिकस्त

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 (Women's Premier League) का आगाज आतिशी जीत के साथ की है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 (Women's Premier League) का आगाज आतिशी जीत के साथ की है. उसने गुजरात जायंट्स को 143 रन के विशाल अंतर से मात दी. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की 65 रन की कप्तानी पारी के अलावा हैली मैथ्यूज (47) और अमीलिया कर के नाबाद 45 रन के बूते उसने पांच विकेट पर 207 रन का स्कोर खड़ा किया. फिर गेंदबाजों ने भी दमदार खेल दिखाया और गुजरात को नौ विकेट पर 64 रन के मामूली से स्कोर पर रोक दिया. मुंबई की तरफ से साइका इशाक ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. नेट सिवर-ब्रंट, अमीलिया कर को दो-दो विकेट मिले.

 

गुजरात की बैटिंग बुरी तरह नाकाम रही टॉप ऑर्डर में कोई दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाया. कप्तान बेथ मूनी (Beth Mooney) पारी की चौथी ही गेंद पर चोटिल हो गई और इसके साथ ही गुजरात का पतन शुरू हो गया. उसकी तरफ से दयालन हेमलता ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए. उनके अलावा 11वें नंबर पर उतरीं मोनिका पटेल ने 10 रन बनाए. गुजरात की तरफ से ये दो ही दहाई के पार जा सकीं. गुजरात की बैटिंग के दौरान पहला चौका पांचवें ओवर के दौरान लगा.

 

गुजरात की बैटिंग में क्या हुआ

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात को चौथी ही गेंद पर जोर का झटका लगा. कप्तान मूनी के बाएं पैर का घुटना चोटिल करा बैठी और उन्हें खाता खोलने से पहले ही रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. दो गेंद बाद ही हरलीन देओल पहले विकेट के रूप में आउट हुईं. नेट सिवर की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर थर्ड मैन की तरफ गई और वहां इसी वॉन्ग ने इसे लपक लिया. वॉन्ग ने अगले ओवर में एश्ले गार्डनर का विकेट लेकर गुजरात की उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया. गार्डनर स्लिप में हेली मैथ्यूज के हाथों लपकी गईं. उनका भी खाता नहीं खुला. इसके बाद तो विकेटों की झड़ी सी लग गई. सभिनेनी मेघना (2), एनाबेल सदरलैंड (6), जॉर्जिया वारहैम (8), स्नेह राणा (1) और तनुजा कंवर (0) भी सस्ते में लौट गईं. इससे गुजरात का स्कोर आठ ओवर में सात विकेट पर 23 रन हो गया.

 

 

ऐसे में हेमलता ने आठवें विकेट के लिए मानसी जोशी (6) के साथ 29 और मोनिका पटेल के साथ नौवें विकेट के लिए 15 रन जोड़े और टीम को 50 रन के पार पहुंचाया. हेमलता ने अपनी पारी में एक चौका लगाया और दो छक्के लगाए. मुंबई की तरफ से बाएं हाथ की फिरकी बॉलर साइका इशाक सबसे प्रभावी रही. उन्होंने 3.1 ओवर में 11 रन देकर चार विकेट चटकाए.

 

मुंबई की बैटिंग में आतिशबाजी

 

इससे पहले मुंबई ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए यस्तिका भाटिया (1) को तीसरे ही ओवर में गंवा दिया. आउट होने से पहले उन्होंने टूर्नामेंट का पहला रन बनाया. मुंबई के बल्लेबाजों ने आतिशी अंदाज में रन जुटाए. हैली मैथ्यूज ने पहले छक्का लगाया और फिर चौका जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए. नंबर तीन पर उतरीं नेट सिवर ने भी चौके लगाए और जिससे पावरप्ले के छह ओवर में मुंबई का स्कोर एक विकेट पर 44 रन था. इसके बाद भी मैथ्यूज का आतिशी अंदाज जारी रहा और उन्होंने एनाबेल सदरलैंड को तीन गेंद में दो छक्के जड़े. उन्होंने जॉर्जिया वारहैम को भी छक्का लगाया लेकिन तीन गेंद बाद नेट सिवर आउट हो गईं. उन्होंने 18 गेंद में पांच चौकों से 23 रन की पारी खेली.

 

कुछ देर बाद ही एश्ले गार्डनर के जाल में मैथ्यूज फंस गई और फिफ्टी से चूक गईं. उन्होंने 31 गेंद में तीन चौकों व चार छक्कों से 47 रन की पारी खेली. जल्दी-जल्दी दो विकेट गिरने के बाद भी हरमनप्रीत कौर और अमीलिया कर ने हाथ मिलाए. इन दोनों ने तो रनरेट को बुलेट ट्रेन की स्पीड दे दी. इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी हुई. हरमन ने लगातार सात चौके समेत 14 चौके लगाए और 22 गेंद में फिफ्टी ठोक दी. वह 65 रन बनाने के बाद आउट हुए. अमीलिया ने 24 गेंद में छह चौकों व एक छक्के से नाबाद 45 रन बनाए. इसी वॉन्ग ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को 207 रन के स्कोर तक पहुंचाया. गुजरात की तरफ से स्नेह राणा सबसे कामयाब बॉलर रहीं जिन्होंने दो विकेट लिए. 

 

ये भी पढ़ें

WPL 2023 ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सितारों ने बनाया माहौल, कियारा-कृति और एपी ढिल्लो के साथ झूम उठे दर्शक, देखिए Videos

WPL 2023 में विदेशी खिलाड़ियों को कप्तान बनाने से दिग्गज भारतीय नाराज, कहा- मुझे यह पसंद नहीं

WPL 2023: जापानी शूटर ने गोली मारकर परदादा की जान ली, लड़कों की टीम में खेली, अब WPL में धूम मचाने को तैयार 20 साल की ये खिलाड़ी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share