WPL 2023: मुंबई-गुजरात ने टीम जर्सी का किया खुलासा, कप्तानों के नाम भी आए सामने, जानिए किसे मिलेगा जिम्मा?

वीमेन्स प्रीमियर लीग 2023 (Women's Premier League 2023) के आगाज में महज कुछ दिन बचे हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

वीमेन्स प्रीमियर लीग 2023 (Women's Premier League 2023) के आगाज में महज कुछ दिन बचे हैं. इससे पहले सभी पांच टीमों ने कैंप लगाए हैं और लगातार खिलाड़ी जुड़ते जा रहे हैं. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants), दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्ज और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अलग-अलग जगहों पर कैंप चल रहे हैं. लगभग सभी खिलाड़ी इनमें शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के प्लेयर्स का ही इंतजार हैं क्योंकि इन दोनों देशों के खिलाड़ी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में खेल रहे हैं. इस बीच टीमों ने कप्तानों के नाम और जर्सियों से पर्दा उठाना तय कर दिया है.

 

यूपी वॉरियर्ज ने ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली को कप्तान बनाया है तो दीप्ति शर्मा को उपकप्तानी दी है. बैंगलोर ने स्मृति मांधना को कप्तान बनायाा है. मुंबई इंडियंस के हरमनप्रीत कौर, दिल्ली कैपिटल्स के मेग लेनिंग और गुजरात जायंट्स के एश्ले गार्डनर को कप्तान बनाए जाने की संभावना है. मुंबई और गुजरात ने जो टीम जर्सी जारी की है उनमें हरमनप्रीत और गार्डनर का नाम दिखाया गया है. इससे प्रबल संभावना लग रही है कि ये दोनों ही कप्तान बनेंगे. गार्डनर ऑस्ट्रेलिया से आती हैं और गुजरात की सबसे महंगी खिलाड़ी है. वह ऑक्शन में संयुक्त रूप से दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी थीं. उनके लिए 3.20 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.

 

 

गुजरात ने 26 फरवरी को टीम जर्सी जारी की. जर्सी का रंग नारंगी रखा गया है. टीम की ओर से जारी वीडियो में गार्डनर के नाम वाली जर्सी दिखाई गई है.

 

हरमन होंगी मुंबई की कप्तान!

 

मुंबई की बात की जाए तो हरमन कप्तानी की रेस में सबसे आगे हैं. उनके पास भारत की कप्तानी का अनुभव भी है. साथ ही वह भारत की सबसे बड़ी क्रिकेटर्स में से एक हैं. ऐसे में ब्रैंड वेल्यू के लिहाज से भी उनका दावा मजबूत है. मुंबई ने डब्ल्यूपीएल के लिए जो जर्सी जारी की है उसमें नीला रंग रखा गया है. दोनों तरफ बाजू में केसरिया रंग की पट्टी है और गोल्डन रंग की बॉर्डर रखी गई है. जर्सी जारी करते हुए वीडियो में हरमनप्रीत कौर का ही नाम बताया गया है.

 

 


यूपी वॉरियर्ज और दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक जर्सी जारी नहीं की है. हालांकि यूपी की टीम अपना लोगो जारी कर चुकी है. डब्ल्यूपीएल का पहला सीजन 4 मार्च से शुरू होगा और 26 मार्च तक चलेगा. इसमें 22 मैच होंगे और सभी मुंबई में ही कराए जाएंगे. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share