दिल्ली कैपिटल्स ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 की तरफ मजबूत कदम बढ़ाते हुए अहम खिलाड़ियों को ऑक्शन में लिया. यह टीम लगातार तीन डब्ल्यूपीएल फाइनल हार चुकी है. अब खिताबी सूखे को खत्म करने के लिए उसने रिटेंशन के दौरान पांच खिलाड़ियों को बरकरार रखा था. डब्ल्यूपीएल ऑक्शन में दिल्ली ने 11 खिलाड़ी खरीदे. इनमें महिला वर्ल्ड कप 2025 में सर्वाधिक रन बनाने वाली लॉरा वूलवार्ट, वेस्ट इंडीज की ऑलराउंडर शिनेल हेनरी, भारतीय स्पिनर श्री चरणी, स्नेह राणा शामिल रहीं.
ADVERTISEMENT
WPL Auction: भारत की वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ियों का क्या हुआ, किन पर बरसा पैसा
दिल्ली ने ऑक्शन से पहले मेग लेनिंग को रिलीज कर दिया था. ऐसे में उसे अगले सीजन से पहले कप्तान चुनना होगा. उसके पास इस भूमिका के लिए वूलवार्ट, जेमिमा रॉड्रिग्स, मारिजान कैप, एनाबेल सदरलैंड के विकल्प मौजूद है. वहीं शेफाली वर्मा भी दिल्ली के पास है. दिल्ली की टीम गेंदबाजी के मोर्चे पर कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं. उसे यहां पर ऑलराउंडर सदरलैंड और कैप के भरोसे रहना होगा. इनके अलावा स्पिन में श्री चरणी और स्नेह राणा के विकल्प हैं.
दिल्ली ने नए चेहरों पर दांव खेला है. इनमें ऑस्ट्रेलिया की लुसी हैमिल्टन, भारत की नंदनी शर्मा, दिया यादव के नाम शामिल हैं. इनके अलावा भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता चुकी निकी प्रसाद भी शामिल है.
दिल्ली कैपिटल्स के रिटेन खिलाड़ी
जेमिमा रॉड्रिग्स (भारत)- 2.20 करोड़ रुपये
शेफाली वर्मा (भारत)- 2.20 करोड़ रुपये
एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया)- 2.20 करोड़ रुपये
मारिजान कैप (साउथ अफ्रीका)- 2.20 करोड़ रुपये
निकी प्रसाद (भारत)- 50 लाख रुपये.
दिल्ली कैपिटल्स के ऑक्शन में लिए खिलाड़ी
शिनेल हेनरी (वेस्ट इंडीज)- 1.30 करोड़ रुपये
श्री चरणी (भारत)- 1.30 करोड़ रुपये
लॉरा वूलवार्ट (साउथ अफ्रीका)- 1.10 करोड़ रुपये
स्नेह राणा (भारत)- 50 लाख रुपये
मीनू मणि (भारत)- 40 लाख रुपये
लिजेल ली (साउथ अफ्रीका)- 30 लाख रुपये
तानिया भाटिया (भारत)- 30 लाख रुपये
नंदनी शर्मा (भारत)- 20 लाख रुपये
दिया यादव (भारत)- 10 लाख रुपये
ममता मदिवाला (भारत)- 10 लाख रुपये
लुसी हैमिल्टन (ऑस्ट्रेलिया)- 10 लाख रुपये
WPL 2026 Full Squad List: सभी 5 फ्रेंचाइज की फुल स्क्वॉड यहां देखिए
ADVERTISEMENT










