अफगानिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को 92 रन से पहले वनडे मुकाबले में हरा दिया है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. बांग्लादेश की टीम को धूल चटाने में केकेआर के लिए खेल चुके 18 साल के युवा अफगानी गेंदबाज अल्लाह गजनफर का सबसे बड़ा हाथ रहा. इस गेंदबाज ने अकेले दम पर 6 विकेट लेकर बवाल काट दिया. गजनफर की गेंदें आग उगल रही थीं जिसका नतीजा ये रहा कि 120 रन के स्कोर पर अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिरा लेकिन इसके बाद अगले 7 विकेट 143 रन पर गिर गए. इस तरह पूरी टीम 143 रन पर ढेर हो गई और अफगानिस्तान ने पहला वनडे मुकाबला 92 रन से जीत लिया. बांग्लादेश की टीम का इतना बुरा हाल हो चुका था कि टीम ने 23 रन के भीतर 8 विकेट गंवा दिए. गजनफर को इस साल केकेआर ने रिटेन नहीं किया लेकिन कहा जा रहा है कि ये गेंदबाज मेगा नीलामी में काफी रुपए बटोर सकता है.
ADVERTISEMENT
23 रन के भीतर गिरे 8 विकेट
अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवरों में कुल 235 रन ठोके. ऐसे में बांग्लादेश की टीम ने 25.4 ओवरों में 2 विकेट गंवा 120 रन बना लिए थे और टीम को अब जीत के लिए 146 गेंदों पर 116 रन बनाने थे. टीम के पास 8 विकेट बचे थे. लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिससे पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 143 रन पर ढेर हो गई.
गजनफर ने अकेले ले डाले 6 विकेट
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी की बात करें तो टीम ने 71 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद मोहम्मद नबी के 84 रन और हशमातुल्लाह शाहिदी के 52 रन की बदौलत टीम मुश्किलों से आगे निकली. इन दोनों के बीच 104 रन की साझेदारी टीम के काम आई. हालांकि गेंदबाजी में अल्लाह मोहम्मद गजनफर ने महफिल लूटी इस गेंदबाज ने 6.3 ओवरों में 1 मेडन डालकर कुल 6 विकेट लिए और 26 रन लुटाए. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें अंत में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. बता दें कि इसी साल इस गेंदबाज ने अपना डेब्यू किया था. ऐसे में ये उनके करियर का छठा वनडे मैच था.
बांग्लादेश की तरफ से लक्ष्य का पीछा करने के दौरान सौम्य सरकार ने 33 और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 47 रन ठोके. इसके अलावा मेहदी हसन मिराज ने 28. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया.
ये भी पढ़ें: