भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए अंडर 19 एशिया कप 2024 के फाइनल में बांग्लादेश की टीम ने खिताब जीत लिया है. टीम इंडिया को इस मुकाबले में 59 रनों से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में बांग्लादेश की टीम डिफेंडिंग चैंपियन थी लेकिन अब टीम ने दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया है. इस फाइनल में कुछ ऐसा भी हुआ था जिसके बाद भारतीय फैंस बेहद ज्यादा गुस्से में हैं. भारतीय टीम जब हार की कगार पर पहुंच चुकी थी तब बांग्लादेशी कप्तान ने ऐसी घिनौनी हरकत की जिसे देखने के बाद अब हर कोई इस खिलाड़ी को ट्रोल कर रहा है.
ADVERTISEMENT
फैंस से लगवाए अल्लाह हू अकबर के नारे
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला खेला गया. ऐसे में आखिरी मिनटों में बांग्लादेशी कप्तान अजीजुल हकीम तमीम ने फैंस से अल्लाह हू अकबर के नारे लगवाए. कप्तान यहां फैंस को इशारा करते हुए नजर आए कि नारे लगाओ और खूब शोर मचाओ. बता दें इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि कमेंट्री टीम ने भी बांग्लादेशी कप्तान को ऐसा करते देखा और कहा कि, क्या यह भीड़ को उकसा रहे हैं. वहीं अतुल वासन भी मौजूद थे और उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी शोमैन है. इन्हें पता है कि फैंस को एक साथ कैसे लाया जाए.
मैच की बात करें तो बांग्लादेशी टीम पहले बैटिंग करते हुए 198 रन पर ढेर हो गई थी. रिजान हुसैन 47 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे. उनके अलावा मोहम्मद शिहाब जेम्स ने 40 और फरीद हसन ने 39 रन की पारी खेली. भारत की ओर से सात बॉलर्स आजमाए गए और इनमें से छह को विकेट मिले. इसके जवाब में टीम इंडिया 35.2 ओवर में 139 रन पर ही ढेर हो गई. बांग्लादेश की ओर से इकबाल हुसैन इमोन ने 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
भारत को पहली बार अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में शिकस्त मिली है. इससे पहले उसने सात बार सीधी जीत हासिल की थी तो एक बार संयुक्त विजेता बना था. उसने आखिरी बार 2021 में यह खिताब जीता था. बांग्लादेश ने 2023 में पहली बार अंडर 19 एशिया कप अपने नाम किया. तब खिताबी मुकाबले में उसने यूएई को धूल चटाई थी. अब भारत को हराकर वह टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल टीम बन गई.
ये भी पढ़ें: