ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज को सता रहा है टीम इंडिया की आक्रामक बल्लेबाजी का डर, BGT से पहले कहा- वो लोग तो...

ब्रेड हेडिन ने बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की जीत की तारीफ की और कहा कि भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी इस तरह का क्रिकेट खेल सकता है.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

Highlights:

ब्रेड हेडिन ने टीम इंडिया का तारीफ की है

हेडिन ने कहा कि भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी आक्रामक क्रिकेट खेल सकता है

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. ये सीरीज बेहद खास थी जिसे टीम इंडिया सालों तक याद रखेगी. दूसरे टेस्ट के 2.5 दिन बारिश और गीले आउटफील्ड के चलते धुल गए. ऐसे में टीम इंडिया के पास रिजल्ट के लिए सिर्फ चौथा और पांचवां दिन था. ऐसे में पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने आक्रामक खेल दिखाया और फिर खतरनाक गेंदबाजी के दम पर टीम ने सीरीज जीत ली. 

टीम इंडिया खेल सकती है अटैकिंग क्रिकेट


टीम इंडिया के पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बैटर ब्रेड हेडिन ने अब टीम इंडिया की तारीफ की है. ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारतीय बल्लेबाजों ने अटैकिंग क्रिकेट खेला और टीम इंडिया को जीत दिला दी. ऐसे में अब ये देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में क्या टीम इंडिया इसी तरह का खेल दिखाती है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ब्रेड हेडिन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वो लोग तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी इस तरह का क्रिकेट खेल सकते हैं.

हेडिन ने LisTNR पॉडकास्ट पर कहा कि, भारतीय टीम के लिए यहां सबसे खराब यही होता कि मैच ड्रॉ हो जाता. लेकिन टीम इंडिया ने रिस्क लिया. टीम इंडिया ये मैच बिल्कुल नहीं गंवा सकती थी. रोहित के पास खोने को कुछ नहीं था. टेस्ट क्रिकेट में इस तरह की चीजें देखना शानदार है. उन्होंने खुद को मैच जीतने का मौका दिया. ये मैच ऐसा नहीं था कि मैं इतने ज्यादा रन बनाता हूं बल्कि ये मैच ऐसा था कि बांग्लादेश को आउट करना है. टीम इंडिया ने कमाल की क्रिकेट खेली लेकिन यहां समय देने की बात थी. मैं सपोर्ट स्टाफ और रोहित शर्मा को सलाम करता हूं. वो तगड़े कप्तान हैं. मुझे उनका स्टाइल ऑफ क्रिकेट पसंद है.

हेडिन ने यहां रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की और कहा की. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा का माइंडसेट शानदार है और वो कोई भी नतीजा ला सकते हैं. टी20 क्रिकेट में टीमें एक ओवर में 20 रन बनाने में डरती हैं लेकिन मैं टीम इंडिया को सलाम करता हूं.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share