ICC Women's T20WC India Schedule: भारत की महिला टीम को इन 4 टीमों से लेनी है टक्कर, जानें कब और किस समय खेले जाएंगे मैच, पूरा शेड्यूल यहां

ICC Women's T20WC India Schedule: टीम इंडिया को लीग स्टेज में कुल 4 मुकाबले खेलने हैं. टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मुकाबला खेलना है.

Profile

Neeraj Singh

womens t20 world cup 2024 trophy with captains

womens t20 world cup 2024 trophy with captains

Highlights:

ICC Women's T20WC India Schedule: भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है

ICC Women's T20WC India Schedule: ये मुकाबला 4 अक्टूबर को खेला जाएगा

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 9वें एडिशन की शुरुआत हो चुकी है. 3 अक्टूबर को पहला और दूसरा मैच खेला जाना है. ये मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच शारजाह में होगा. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 4 अक्टूबर से करेगी जिसमें टीम की टक्कर न्यूजीलैंड से होगी. दोनों टीमों के बीच ये ग्रुप ए का मुकाबला होगा. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप टाइटल जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. 

सबसे सफल ऑस्ट्रेलिया


ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टूर्नामेंट में सबसे सफल टीम है. टीम ने अब तक 8 में 6 बार खिताब पर कब्जा किया है. जबकि वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने एक एक बार जीत दर्ज की है. भारतीय महिला टीम आत्मविश्वास से लैस है क्योंकि टीम ने हाल ही में वॉर्म अप मुकाबले में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका को हराया था.  ऐसे में क्या फॉर्मेट है और टीम इंडिया का शेड्यूल क्या है. चलिए जानते हैं सबकुछ. 

टूर्नामेंट फॉर्मेट और ग्रुप


महिला टी20 वर्ल्ड कप को 10 टीमों में बांटा गया है. इन टीमों को दो ग्रुप्स में बांटा गया है. 

ग्रुप ए- ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका
ग्रुप बी- बांग्लादेश, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज

सभी टीमों के बीच 18 दिनों तक कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे जबकि फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को होगा. 

टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल

भारत बनाम न्यूजीलैंड- 4 अक्टूबर- शाम 7:30 बजे
भारत बनाम पाकिस्तान- 6 अक्टूबर- शाम 3:30 बजे
भारत बनाम श्रीलंका- 9 अक्टूबर- शाम 7:30 बजे
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- 13 अक्टूबर: शाम 7:30 बजे

कहां देख सकेंगे मैच?


भारतीय फैंस इन मुकाबलों को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे. वहीं डिज्नी+हॉटस्टार पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share