'ये विराट कोहली का आखिरी इंग्लैंड दौरा हो सकता है', दिग्गज क्रिकेटर की भविष्यवाणी, कहा- हर गेंद...

इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि ये विराट कोहली का आखिरी इंग्लैंड दौरा होगा. ब्रॉड ने कहा कि वो इस सीरीज की हर गेंद देखना चाहते हैं.

Profile

SportsTak

virat kohli in england

virat kohli in england

Highlights:

स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि ये विराट कोहली का आखिरी इंग्लैंड दौरा होगा

ब्रॉड ने कहा कि इस बार दोनों टीमों के बीच सीरीज धमाकेदार होगी

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि भारतीय टीम जब इंग्लैंड आएगी तब विराट कोहली के लिए अंग्रेजों की धरती पर उनकी आखिरी सीरीज हो सकती है. विराट कोहली अगले महीने 36 साल के हो जाएंगे. ऐसे में ये देखना होगा कि वो अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हिस्सा लेते हैं या नहीं. अगर वो अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हिस्सा लेते हैं तो वो साल 2029 होगा और तब तक विराट कोहली 40 साल के हो जाएंगे. 

अंग्रेजों के खिलाफ धमाकेदार रहा है विराट का प्रदर्शन

कोहली ने अब तक अपने करियर में कुल तीन बार इंग्लैंड का दौरा किया है. इसमें साल 2014, 2018 और 2021-22 भी है. तीनों ही बार भारत सीरीज नहीं जीत पाया है लेकिन विराट ने हमेशा ही कमाल का प्रदर्शन किया है. साल 2018 विराट के लिए सबसे शानदार साल रहा था. कोहली ने अब तक इंग्लैंड में कुल 17 टेस्ट खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 1096 रन बनाए हैं. कोहली के नाम इस दौरान दो शतक और 5 अर्धशतक हैं. साल 2018 में ही विराट कोहली ने दोनों ही शतक लगाए थे.

नॉटिंघम पोस्ट के साथ बात करते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि ये विराट कोहली का आखिरी इंग्लैंड दौरा हो सकता है. उनके पास काफी ज्यादा टैलेंट है. उनमें काफी गहराई है. उनका फ्रंट फुट स्टाइल का क्रिकेट शानदार है. ब्रॉड ने आगे कहा कि एक फैन के तौर पर आप इंग्लैंड और भारत सीरीज की हर गेंद देखना चाहते हैं. इंग्लैंड का पूरा पैसा इसपर लगा होगा और मुझे लगता है कि ये काफी करीबी सीरीज होगी. मुझे नहीं लगता कि ये 5-0 ये 4-0 होगी. लेकिन सीरीज का फैसला आखिरी टेस्ट में ही होगा. 

कोहली ने इसी साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले ली थी. उन्होंने फाइनल में मैज विजेता पारी खेली थी. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. ब्रॉड ने ये भी कहा कि साल 2021 में जब भारतीय टीम लॉर्ड्स के मैदान पर जीती थी तब मुझे खराब लगा था. उस मैच में ब्रॉड नहीं थे लेकिन टीम का हिस्सा थे. बता दें कि भारत और इंग्लैंड सीरीज की शुरुआत अगले साल 20 जून से शुरू होनी है.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share