अंडर 19 भारतीय खिलाड़ी का कमाल, विकेटकीपिंग में की धोनी की नकल, बिना देखे स्टम्प्स पर मार दी गेंद, VIDEO

यूएई के खिलाफ अंडर 19 खिलाड़ी हरवंश ने विकेटकीपिंग में कमाल कर दिया और धोनी की कॉपी करते हुए नो लुक रनआउट किया. हालांकि यहां बल्लेबाज क्रीज में पहुंच चुका था.

Profile

Neeraj Singh

अंडर 19 एशिया कप के दौरान हरवंश सिंह

अंडर 19 एशिया कप के दौरान हरवंश सिंह

Highlights:

अंडर 19 खिलाड़ी ने की धोनी की नकल

भारत के हरवंश ने विकेटकीपिंग में नो लुक रन आउट की कोशिश की

हरवंश को ऐसा करता देख कमेंट्री टीम भी हिल गई

भारत के अंडर 19 के विकेटकीपर हरवंश सिंह ने फैंस को हैरान कर दिया है. अंडर 19 एशिया कप में इस खिलाड़ी ने यूएई के खिलाफ मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा किया जिसे देख सभी हैरान रह गए. ये मुकाबला शारजाह स्टेडियम में खेला जा रहा था. हरवंश ने इस दौरान विकेटकीपिंग में बिना देखे ही स्टम्प्स पर गेंद मार दी. ऐसे में फैंस और साथी खिलाड़ियों ने हरवंश का ये तरीका देखा और सभी को धोनी की याद आ गई. 

हरवंश ने की धोनी की कॉपी

यूएई की अंडर 19 टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पारी के दौरान हरवंश ने ये कमाल दिखाया. यूएई के बैटर ने शॉट खेला लेकिन तभी बाउंड्री पर भारतीय फील्डर ने गेंद रोक ली. इसके बाद उस फील्डर ने तेजी से गेंद को हरवंश की तरफ फेंका. ऐसे में हरवंश विकेट के आगे थे और उन्होंने गेंद को पकड़ बिना देखे पीछे फेंक दिया. ये गेंद सीधे स्टम्प्स पर जा लगी. हालांकि तब तक खिलाड़ी क्रीज में पहुंच चुका था. ये एक नो लुकत रन आउट की कोशिश थी जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. 

कमेंटेटर्स भी हरवंश का ये कारनामा देख खुद की आंखों पर यकीन नहीं कर पाए. उन्होंने सीधे कहा कि ये तो धोनी जैसा था. हरवंश यहां काफी सतर्क थे और जिस तेजी से उन्होंने गेंद पकड़ स्टम्प्स पर मारी उसे देख सभी हिल गए. 

बता दें कि भारतीय टीम ने यूएई के खिलाफ कमाल का खेल दिखाया. टीम ने इस तरह 10 विकेट से जीत हासिल कर ली. हरवंश का प्रदर्शन यहां विकेट के पीछे तगड़ा रहा जिसने सभी को वर्ल्ड कप विजेता कप्तान की याद दिला दी. टीम इंडिया इस जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. भारत को इस मुकाबले में 138 रन का लक्ष्य मिला था. आयुष म्हात्रे ने 51 गेंद पर 67 रन की पारी खेली जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. इसके बाद उनका साथ वैभव सूर्यवंशी ने दिया. वैभव ने 46 गेंद पर कुल 76 रन ठोके. 

भारत- पाकिस्तान की हो सकती है टक्कर

बता दें कि इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 5 दिसंबर को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल उसी दिन भारत और श्रीलंका के बीच होगा. इन दोनों टीमों से से जो टीम जीतेगी उसकी टक्कर 8 दिसंबर को फाइनल में होगी. ऐसे में अगर भारत और पाकिस्तान अपने अपने मैच जीत लेते हैं तो चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारत और पाकिस्तान की जूनियर टीमें माहौल बना सकती हैं और दोनों टीमें फाइनल में टकरा सकती हैं.

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share