पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ घर पर अहम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए जमकर तैयारी कर रही है. लेकिन इससे ठीक पहले ये खबर आ रही है कि होम टीम खासकर बल्लेबाज एक बार फिर फ्लैट पिच चाहते हैं. लेकिन टीम के हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने बल्लेबाजों के इस अनुरोध को पूरी तरह खारिज कर दिया. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस मुद्दे को लेकर अहम खुलासा किया है.
ADVERTISEMENT
गिलेस्पी ने लगाई बल्लेबाजों को डांट
पूर्व क्रिकेटर बासित अली बताया है कि कुछ बल्लेबाज फ्लैट पिच चाहते हैं. लेकिन गिलेस्पी ने इन खिलाड़ियों से साफ कहा कि जैसी पिच है वैसी ही रहेगी और जितनी पिच पर घास है उतनी ही होगी. अली ने कहा कि, मैं आपको इंसाइड स्टोरी बताऊंगा. जेसन गिलेस्पी ने बल्लेबाजों को शांत करवा दिया. क्योंकि पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने ग्राउंड स्टाफ से पिच को फ्लैट बनाने के लिए कहा था.
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तानी बैटर्स घास काटना चाहते थे और फ्लैट पिच तैयार करवाना चाहते थे. पिच क्यूरेटर और गिलेस्पी ने कहा कि जैसी पिच है हम उसी पर खेलेंगे. मैं काफी खुश होऊंगा अगर मैच घास वाली विकेट पर हो क्योंकि इससे पाकिस्तानी गेंदबाजों को मौका मिलेगा और वो विकेट ले पाएंगे.
रेड बॉल क्रिकेट में गिलेस्पी खिलाड़ियों को अलग तरह से तैयार करवा रहे हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने पूरी टीम को फिटनेस को लेकर चेतावनी दी थी. उन्होंने साफ कहा था कि अगर कोई खिलाड़ी फिट या मजबूत नहीं है तो हम उसे इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं ले सकते हैं. ये सबकुछ उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद कहा था. उन्होंने आगे कहा था कि मैंने बांग्लादेश सीरीज से काफी कुछ सीखा है. हमारे पास कुछ शानदार खिलाड़ी हैं. लेकिन हमें कंसिस्टेंट रहना होगा. हमारे पास स्किल्स हैं और हमें उन्हें समय के साथ और सही करते रहना होगा.
इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड- पहला टेस्ट- 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर
पाकिस्ता बनाम इंग्लैंड- दूसरा टेस्ट- 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड- तीसरा टेस्ट- 24 अक्टूबर- 28 अक्टूबर
ADVERTISEMENT