सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 पर कब्जा करने के बाद मुंबई की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं लेकिन जिस एक खिलाड़ी का नाम देखने के लिए सभी इंतजार कर रहे थे उसका नाम गायब है. हम यहां पृथ्वी शॉ की बात कर रहे हैं. शॉ को टीम से बाहर कर दिया गया है जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाली और ये कहा कि इतनी बेहतरीन औसत के बाद भी मुझे टीम से बाहर कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT
अय्यर को मिली टीम की कमान
बता दें कि श्रेयस अय्यर को टीम की कमान मिली है. सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और शार्दुल को भी टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा जिस क्रिकेटर ने पृथ्वी शॉ की जगह ली है वो आयुष म्हात्रे हैं. म्हात्रे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मिस की थी क्योंकि उस दौरान वो इंडिया अंडर 19 टीम के लिए खेल रहे थे. ऐसे में इस खिलाड़ी के लिए बड़ी बात है.
इस बीच अजिंक्य रहाणे ने ब्रेक लिया है. रहाणे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान धमाका किया था. इस बल्लेबाज ने 164.56 की स्ट्राइक रेट से 469 रन ठोके थे. अपनी टीम के लिए रहाणे ने 5 अर्धशतक ठोके थे. मुंबई की टीम काफी मजबूत लग रही है. युवा म्हात्रे और सूर्यांश शेडगे के पास शानदार मौका है खुद की काबिलियत साबित करने का.
शॉ के साथ मुलानी का भी कटा पत्ता
बता दें कि पृथ्वी शॉ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की 9 पारी में कुल 197 रन ठोके थे. शॉ के साथ शम्स मुलानी को भी बाहर किया गया है. ऑलराउंडर आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहा था. बता दें कि मुलानी मुश्ताक अली के 6 मैचों में 21 ओवरों में कुल 187 रन लुटाए. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.90 की रही. वहीं बल्ले से वो सिर्फ 68 रन ही बना पाए. मुंबई की टीम का पहला मैच 21 दिसंबर को कर्नाटक के खिलाफ होगा.
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम:
श्रेयस अय्यर (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंग्रेज रघुवंशी, जय बिस्टा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, सूर्यांश शेडगे, सिद्धेश लाड, हार्दिक तमोरे, प्रसाद पवार, अथर्व अंकोलेकर, तनुश कोटियान, शार्दुल ठाकुर, रॉयस्टन डायस, जुनेद खान, हर्ष तन्ना , विनायक भोईर
ये भी पढ़ें:
Gabba Test: बुमराह- आकाशदीप की की बैटिंग देख ऑस्ट्रेलियाई कोच ने पहले ही मान ली हार, कहा- अब तो..