विराट कोहली को रिटेन करेगी RCB, डुप्लेसी, मैक्सवेल पर भी मिली बड़ी अपडेट, फ्रेंचाइज ने फैंस के सामने रखी अजीब पहले

आरसीबी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है जो एक पहेली है. इस पहले के जरिए उन्होंने उन खिलाड़ियों का नाम बताने को कहा है जिसे फ्रेंचाइज रिटेन कर सकती है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

RCB team during ipl 2024

Highlights:

आरसीबी ने एक पहेली पोस्ट की है

इस पहले को सुलझाने के लिए उन्होंने फैंस से मदद मांगी है

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रिटेंशन की डेडलाइन से ठीक पहले फैंस के सामने पहेली रखी है. इंडियन प्रीमियर लीग गवर्निंग काउंसिल के सामने हर फ्रेंचाइज को 31 अक्टूबर से पहले अपनी रिटेंशन लिस्ट पेश करनी है. इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने फैंस के सामने एक अजीब सी पहले रखी है और सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा शेयर किया है जिसे देख फैंस कंफ्यूज हो चुके हैं. 

फ्रेंचाइज ने सोशल मीडिया पर एक पहेली डाली. इस दौरान फैंस से इस पहेली को सुलझाने के लिए कहा. पहेली में कुल 8 नाम शामिल थे जिसमें विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, विल जैक्स, मोहम्मद सिराज, यश दयाल और रजत पाटीदार.

इन 4 खिलाड़ियों को किया जा सकता है रिटेन

आरसीबी ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि, सच्चाई हमेशा वो नहीं होती जिसे आप देखते हैं. असलियत यही है कि आप वही देखना चाहते हो.  हमारा रिटेंशन रहस्य है. हम आपका इंतजार कर रहे हैं इसे अनकवर करने के लिए. बता दें कि कई सारी रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आरसीबी विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, विल जैक्स, रजत पाटीदार को रिटेन कर सकती है. 

 

बेंगलुरु की फ्रेंचाइज अब तक तीन बार फाइनल में पहुंचने के बावजूद 17 सीजन में आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है. 2024 में फाफ डु प्लेसी की अगुआई वाली टीम ने लगातार छह मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाने के साथ ही शानदार वापसी की और अपने अंतिम लीग मैच में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हराया. हालांकि, वे प्लेऑफ में राजस्थान रॉयल्स से चार विकेट से हारकर बाहर हो गए. इस बीच, वे आगामी सीजन के लिए एक मजबूत टीम बनाने और अपने 17 साल के दुख को खत्म करना चाहेगी.

बता दें कि स्पोर्ट्स तक को आरसीबी मैनेजमेंट के आला अधिकारियों के एक करीबी ने बताया कि भविष्य को लेकर चर्चा हुई है लेकिन अभी कप्तानी पर कोई फैसला नहीं लिया गया. सूत्र ने बताया, 'हमने अपने भविष्य को लेकर चर्चा की है. पिछले कुछ सीजन और आगामी ऑक्शन को देखते हुए अभी हमें नई टीम बनाने की जरूरत है और अभी कुछ तय नहीं है कि कौन टीम की कप्तानी करेगा. हां, अगर जरूरत पड़ी तो हम शायद विराट को ऐसा करने का कह सकते हैं लेकिन यह सब ऑक्शन पर निर्भर करेगा कि हमें कौनसे खिलाड़ी मिलते हैं. ऑक्शन के बाद ही फैसला लिया जा सकता है.'

ये भी पढ़ें:

IPL रिटेंशन से ठीक पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस खिलाड़ी को अपनी टीम में किया शामिल, टी20 वर्ल्ड कप में दिखाया था कमाल

टीम इंडिया की बैटिंग लगातार क्यों हो रही है फेल, असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने तीसरे टेस्ट से पहले बताई वजह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share