12 छक्के, 14 चौके, IPL 2025 से पहले समीर रिजवी का धमाका, 153 रनों की पारी देख खुशी से झूम उठी केएल राहुल की टीम

समीर रिजवी ने अंडर 23 स्टेट ए ट्रॉफी में 153 रन की धमाकेदार पारी खेल दी. उन्होंने यूपी के लिए हिमाचल के खिलाफ ये कमाल किया लेकिन अंत में टीम 6 विकेट से हार गई.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

मैच के दौरान समीर रिजवी

Highlights:

समीर रिजवी ने कमाल कर दिया है

हिमाचल के खिलाफ समीर ने 153 रन की पारी खेली

लेकिन इसके बावजूद यूपी टीम हार गई

यूपी के युवा बल्लेबाज समीर रिजवी उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब आईपीएल के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले साल उन्हें 8.4 करोड़ रुपए में अपना बनाया था. लेकिन इस बार की नीलामी में वो कुछ खास नहीं कर पाए. चेन्नई ने उन्हें रिटेन नहीं किया जिसके बाद नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उनपर दांव खेला. दिल्ली की टीम ने रिजवी को 95 लाख रुपए में खरीदा. इस बीच ये खिलाड़ी फिर चर्चा का विषय बना है क्योंकि बल्लेबाज ने अंडर 23 स्टेट ट्रॉफी में यूपी के लिए खेलते हुए तूफानी शतक ठोक दिया है. 

चौके- छक्के की बरसात, गेंदबाजों की हालत खराब

यूपी की टीम यहां हिमाचल के खिलाफ खेल रही थी. दोनों टीमों के बीच वड़ोदरा के मैदान पर 50 ओवरों का मुकाबला खेला गया जिसमें हिमाचल की टीम ने 6 विकेट से अंत में मुकाबला जीत लिया. यूपी की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 42 ओवरों में 232 रन ठोके. इस दौरान टीम का हर बल्लेबाज फेल रहा लेकिन दूसरे छोर से अकेले समीर रिजवी खड़े रहे. 

2 विकेट गिरने के बाद क्रीज पर समीर आए और इस बल्लेबाज ने आते ही लंबे- लंबे शॉट्स लगाने शुरू कर दिए. टीम की तरफ से रिजवी के अलावा शौर्य के बल्ले से 21 रन निकले. इसके अलावा हर बल्लेबाज फ्लॉप रहा. समीर ने 114 गेंदों पर 153 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 14 चौके और 12 छक्के ठोके. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 134. 21 की थी. 

हिमाचल के गेंदबाजों की बात करें तो अनिकेत ने 3 विकेट, साहिल शर्मा ने 2 विकेट, ऋत्विक कुमार ने 4 विकेट लिए. 

हिमाचल ने आसानी से जीता मैच

हिमाचल की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तब ओपनिंग के लिए कुशल पाल और इन्नेश महाजन आए. लेकिन कुशल 12 और इन्नेश 32 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि आर्यव्रत शर्मा के 66 और कप्तान मृदुल सूरोच के 32 रन की बदौलत टीम लक्ष्य के करीब पहुंची. अंत में अमनप्रीत सिंह के 48 और वैभव काल्टा के 28 रन की बदौलत हिमाचल ने 45.4 ओवरों में ही 6 विकेट से मैच जीत लिया. ऐसे में रिजवी की पारी पर पानी फिर गया. 153 रन ठोकने के बावजूद यूपी के गेंदबाज लक्ष्य को नहीं बचा पाए. 

समीर रिजवी अपने आईपीएल के पहले मैच की पहली गेंद पर ही राशिद खान के ओवर में छक्का ठोक दिया था. लेकिन आगे ये बल्लेबाज फ्लॉप रहा. समीर ने 8 मैचों में 51 रन ठोके. अब उम्मीद की जा रही है कि समीर दिल्ली कैपिटल्स के लिए बल्ले से धमाका करेंगे. 

ये भी पढ़ें: 

Champions Trophy 2025 पर बड़ी खबर, भारत-पाकिस्तान का मैच इस शहर में होगा, पूरे शेड्यूल पर जानें अपडेट, ICC ने कंफर्म किया हाइब्रिड मॉडल

'इसे पचा पाने में समय लग सकता है, मगर मुझे पछतावा... ', संन्‍यास के बाद माता पिता को गले लगाकर इमोशनल हुए आर अश्विन, घर पहुंचते ही बयां दिया दिल का हाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share