टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन धांसू फॉर्म में हैं. धवन ने नॉर्दर्न चैलेंजर्स के लिए खेलते हुए यूपी ब्रिज स्टार्स के खिलाफ बिग क्रिकेट लीग में तूफानी शतक ठोक दिया है. इस बल्लेबाज ने लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में ये शतक ठोका. चैलेंजर्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ओपनर शिखर धवन और समीउल्लाह शिनवारी ने तेजी से रन बटोरे और पहले 6 ओवरों में ही 69 रन ठोक दिए.
ADVERTISEMENT
धवन का तूफान से जीती टीम
धवन ने इस दौरान 28 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया जबकि शिनवारी ने 23 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की. 14वें ओवर की पहली गेंद पर धवन ने दो रन लिए और बिग क्रिकेट लीग में अपना पहला शतक ठोका. उन्होंने सिर्फ 49 गेंदों पर ये शतक पूरा किया. ये बल्लेबाज यहीं नहीं रुका बल्कि धवन ने 63 गेंदों पर 119 रन ठोके. इसमें उन्होंने 14 चौके और 5 छक्के लगाए. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 98 गेंदों में 207 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए. अफगानिस्तान के बैटर शिनवारी ने भी सिर्फ 43 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने छक्के के साथ ये शतक ठोका.
शिनवारी 46 गेंदों पर 111 रन बनाकर नाबाद रहे. इसमें उन्होंने 7 चौके और 11 छक्के लगाए. जबकि गुरकीरत सिंह मान ने भी अटैक किया और 10 गेंदों पर 31 रन ठोके. इस तरह टीम ने 20 ओवरों में 2 विकेट गंवा कुल 271 रन ठोके जो बीसीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है.
यूपी ब्रिज स्टार्स के सामने बड़ा लक्ष्य था. ऐसे में टीम ने अपने ओपनर अपूर्व मेहरोत्रा को जल्दी गंवा दिया. लेकिन हैमिल्टन मसाकाड्जा बेहतरीन फॉर्म में दिखे और 23 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. पूर्व जिम्बाब्वे के बैटर ने 35 गेंदों पर 72 रन ठोके जिसमें उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के लगाए. इसके अलावा चिराग गांधी और असगर अफगान ने ने 51 गेंदों पर 98 रन की साझेदारी की. गांधी ने भी 34 गेंदों पर 62 रन ठोके. 18 ओवरों तक टीम ने 4 विकेट गंवा 204 रन बना लिए थे लेकिन अंत में पूरी टीम 219 रन पर ढेर हो गई. इस तरह धवन की टीम ने 52 रन से मुकाबला जीत लिया.
ये भी पढ़ें:
Gabba Test: बुमराह- आकाशदीप की की बैटिंग देख ऑस्ट्रेलियाई कोच ने पहले ही मान ली हार, कहा- अब तो..