पूरी दुनिया के फुटबॉल मैदानों में अपने गोल की बरसात कर चुके पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जलवा जारी है. रोनाल्डो इन दिनों अरब देशों में लगातार गोल पर गोल बरसा रहे हैं. इसका आलम यह है कि वह सऊदी प्रो लीग में अल नासर से खेलते हुए पिछले तीन मैच के अंदर वह दो बार हैट्रिक जमा चुके हैं. रोनाल्डो को रोकना अरब के खिलाड़ियों के बस से बाहर नजर आ रहा है और उन्होंने 27 मिनट के भीतर ही तीन गोल दागकर इस सऊदी प्रो लीग में अपनी दूसरी हैट्रिक जमा डाली. जिससे उनकी टीम अल नासर ने दमाक के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर डाली.
ADVERTISEMENT
सऊदी प्रो लीग में पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर रोनाल्डो पूरे यूरोप में अपना जलवा बिखेरने के बाद अब खाड़ी देशों में अपन दमखम दिखा रहे हैं. अल नासर के साथ करार करने के बाद रोनाल्डो दमाक के खिलाफ मैदान उतरें. इस मैच के पहले हाफ में ही रोनाल्डो ने तीन गोल कर डाले. जिससे साल 2019 से लीग के खिताब की जीत के इंतजार में बैठी अल नासर ने 3-0 से ही शानदार जीत दर्ज की और इस जीत से उनकी टीम अब सऊदी प्रो लीग की अंक तालिका में टॉप पर आ गई है.
27 मिनट में कैसे दागे तीन गोल
दरअसल, रोनाल्डो अल नासर के लिए पहले हाफ में खेलने उतरे और मैच के 18वें मिनट में उन्होंने अपना पहला गोल दाग दिया. इसके ठीक पांच मिनट बाद रोनाल्डो ने फिर से अपने पैरों का जादू चलाया और 23वें मिनट में दूसरा गोल दाग डाला. जबकि पहले हाफ के समाप्त होने से ठीक एक मिनट पहले मैच के 44वें मिनट में फिर से गोल करके जहां रोनाल्डो ने अपनी हैट्रिक पूरी कर डाली. वहीं अल नासर को 3-0 की मजबूत बढ़त भी दिलाई. जिससे उन्होंने अपनी 27 मिनट में हैट्रिक पूरी कर डाली.
रोनाल्डो के नाम हुए 827 गोल
सऊदी प्रो लीग में अल नासर के लिए रोनाल्डो जहां अभी तक कुल 7 गोल दाग चुके हैं. वहीं उन्होंने अपने फुटबॉल करियर की कुल 62वीं हैट्रिक जमाई. जबकि 30 साल की उम्र के बाद फुटबॉल खेलते हुए रोनाल्डो ने 32वीं बार हैट्रिक गोल दागे हैं. अब रोनाल्डो के करियर में कुल किए गए गोल की संख्या 827 हो चुकी है. रोनाल्डो अगर इसी तरह अल नासर के लिए अपना जलवा जारी रखते हैं तो फिर उनकी टीम को सऊदी प्रो लीग का खिताब जीतने से कोई नहीं रोक सकेगा.
ये भी पढ़ें :
ADVERTISEMENT