IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मैच से पहले टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का कैसा था माहौल ? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा - सोशल मीडिया से...

IND vs PAK : टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के बड़े मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया तो उसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Suryakumar Yadav of India look on during the Asia Cup

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

IND vs PAK : भारत ने पाकिस्तान को धो डाला

IND vs PAK : सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान से नहीं मिलाये हाथ

IND vs PAK : टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के बड़े मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह सात विकेट से हराया. इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत को जहां आर्म फ़ोर्स को समर्पित किया. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर भी बड़ा बयान दिया.

सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में क्या कहा ?

दरअसल, एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबला का सोशल मीडिया पर फैंस जमकर बहिष्कार कर रहे थे. जिसके चलते बीसीसीआई को काफी कुछ सुनना पड़ा लेकिन ये मैच तमाम विरोध के बावजूद खेला गया. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे. ऐसे में भारत और पाकिस्तान के मैच के बहिष्कार करने वाली बात को लेकर सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

हमने पूरी तरह से तैयारी के लिए इस मैच से पहले सोशल मीडिया को थोड़ा कट किया. जिससे हमें तैयारी के लिए पूरा समय मिल सके और हमारा फोकस पूरी तरह से मैच पर हो. हम बाहरी शोर को अंदर नहीं लाना चाहते थे. हमने प्रॉपर तरीके से प्लान करके अभ्यास किया.

सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा,

हम यहां पर सिर्फ खेलने आए थे और हमने उनको माकूल जवाब दिया है. बीसीसीआई और सरकार का जो आदेश होगा, उसका पालन करना होगा.

पाकिस्तान को सात विकेट से रौंदा

वहीं मैच की बात करें तो एशिया कप 2025 के महामुकाबले में टीम इंडिया को पाकिस्तान की टीम टक्कर नहीं दे सकी. पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में चार विकेट लेने वाले कुलदीप यादव ने तीन विकेट लेकर धमाल मचा दिया. जिससे पाकिस्तान की टीम 127 रन ही बना सकी. इसके जवाब में भारत के लिए तूफानी सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 17 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 31 रन बनाए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 47 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि तिलक वर्मा ने भी 31 गेंद में 31 रन बनाए. जिससे भारत ने 15.5 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. अब लगातार दो जीत से टीम इंडिया ने सुपर-4 में जगह बना ली है.

ये भी पढ़ें :- 

बुमराह की गेंद पर लगाएगा छह छक्के! हार्दिक पंड्या ने गोल्डन डक पर भेजा पवेलियन, साइम अयूब पर लगा ये बड़ा दाग

IND vs PAK, Asia Cup 2025 : सूर्यकुमार यादव का दिल जीतने वाला फैसला, पाकिस्तान के खिलाफ जीत को पहलगाम हमले में जान गंवाने लोगों को किया समर्पित

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share