EURO 2024: ओली वाटकिंस के 90वें मिनट में गोल ने इंग्लैंड को दिलाई फाइनल में एंट्री, नीदरलैंड्स को दी 2-1 से मात

ओली वाटकिंस के जरिए 90वें मिनट में किए गए धांसू गोल की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने नीदरलैंड्स के 2-1 से हरा दिया. इस जीत के साथ टीम फाइनल में स्पेन से टकराने के लिए तैयार है. 

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

ओली वाटकिंस को गले लगाते कप्तान हैरी केन

ओली वाटकिंस को गले लगाते कप्तान हैरी केन

Story Highlights:

इंग्लैंड की टीम यूरो कप के फाइनल में पहुंच गई हैइंग्लैंड ने सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स को हरा दिया

इंग्लैंड की टीम ने लगातार दूसरी बार यूरो कप के फाइनल में एंट्री कर ली है. थ्री लायंस ने रोनल्ड कोमन की नीदरलैंड्स को 2-1 से मात दी. इंग्लैंड की तरफ से जीत के हीरो ओली वाटकिंस रहे जिन्होंने 90वें मिनट में गोल कर पूरा खेल पलट दिया. इंग्लैंड की टीम का शुरुआत से ही पलड़ा भारी था और टीम को नीदरलैंड्स के खिलाफ फेवरेट बताया जा रहा था. ऐसे में अंग्रेज टीम ने किसी को भी निराश नहीं किया और फाइनल में एंट्री कर ली.

 

वाटकिंस की बदौलत इंग्लैंड की जीत


नीदरलैंड्स की टीम ने पहला गोल दागा जब 7वें मिनट में लॉन्ग रेंज शॉट से उन्होंने बॉल को गोल पोस्ट में घुसा दिया. ये गोल जावी सिमंस ने किया. लेकिन इसके बाद हैरी केन ने बराबरी करने की कोशिश की. लेकिन तभी डेंजेल डमफ्राइस के साथ हुई टक्कर के चलते इंग्लैंड को पेनल्टी मिल गई. और कप्तान हैरी केन ने इसका भरपूर फायदा उठाते हुए 18वें मिनट में पेनल्टी के बूते गोल दाग दिया. दोनों टीमें अब बराबरी पर थीं.

 

 

 

बता दें कि सेकेंड हाफ में इंग्लैंड की टीम ने खराब प्रदर्शन किया. इस दौरान जावी ने काफी कुछ मिस किया और वो सही लय में नहीं दिख रहे थे. इसके अलावा विरोधी टीम नीदरलैंड्स भी मौके को भुनाने में कामयाब नहीं हो पाई. हालांकि 90वें मिनट में वो कमाल हुआ जिसने इंग्लैंड के फैंस को कुर्सी से उठकर झूमने पर मजबूर कर दिया. पामर ने वाटकिंस को पास किया और वाटकिंस ने बिना सोचे सीधे गोल को गोल पोस्ट में डाल दिया. इस गोल ने इंग्लैंड को 90वें मिनट में फाइनल में पहुंचा दिया.

 

 

 

बता दें कि ओली वाटकिंस के जरिए 89:59 मिनट में किया गया गोल यूरो चैंपियनशिप के सेमीफाइनल का लेटेस्ट गोल है. वहीं मैच के दूसरे हाफ में ये इकलौता ऐसा शॉट था जो इंग्लैंड ने टारगेट पर मारा था. इसके अलावा हैरी केन ने यूरो चैंपियनशिप के नॉकआउट मुकाबलों में कुल 6 गोल कर दिए हैं. ऐसा अब तक इतिहास में किसी खिलाड़ी ने नहीं किया है. वहीं वर्ल्ड कप और यूरो को मिलाकर हैरी केन का ये 9वां गोल था जो किसी यूरोपियन खिलाड़ी के जरिए सबसे ज्यादा गोल हैं. बता दें कि यूरो कप 2024 के फाइनल में अब इंग्लैंड की टक्कर स्पेन के साथ है.
 

ये भी पढ़ें :- 

पाकिस्तान की चयन समिति से हटाए जाने के बाद वहाब रियाज ने दिया विस्फोटक बयान, कहा - बहुत कुछ है जो मैं...

IND vs ZIM : शुभमन गिल की कप्तानी पर आवेश खान ने पहली बार बताई अंदर की बात, कहा - वो गेंदबाजों को…

IND vs ZIM : शुभमन गिल के धमाके और 'सुंदर' गेंदबाजी से भारत ने जिम्बाब्वे को 23 रन से दी मात, सीरीज में 2-1 की बनाई बढ़त

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share