जसप्रीत बुमराह का ड्यूक्स बॉल विवाद पर बड़ा बयान, बोले- कुछ भी बवाली बात कहकर अपने पैसे नहीं गंवाना चाहता

India vs England series 2025: लॉर्ड्स टेस्‍ट के दूसरे दिन ड्यूक बॉल को लेकर बवाल मच गया, जिस पर जसप्रीत बुमराह कोई भी कमेंट करने से बचते हुए नजर आए.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

लॉर्ड्स टेस्‍ट के दूसरे दिन कई बार गेंद को बदलना पड़ा था.

ड्यूक्स गेंद अपनी शेप बरकरार नहीं रख पाई थी.

England vs India series 2025: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शुक्रवार को लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया और टेस्ट मैचों में अपना 15वां पांच विकेट हॉल हासिल किया. दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बुमराह हैरी ब्रुक, शतकवीर जो रूट, कप्तान बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स (शून्य पर) और जोफ्रा आर्चर को आउट करके विदेशी धरती पर टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा बार फाइफर लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

'लोग मेरे जरिए पैसे कमा रहे है', लॉर्ड्स में फाइफर लेने के बाद आलोचकों पर भड़के जसप्रीत बुमराह, बोले- सचिन तेंदुलकर ने भी...

हालांकि दूसरे दिन का खेल अलग कारणों की वजह से भी सुर्खियों में रहा, क्योंकि ड्यूक्स गेंद अपनी शेप बरकरार नहीं रख पाई और भारत को दी गई दूसरी नई गेंद 63 लीगल गेंदों के बाद ही बदलनी पड़ी. रिप्लेसमेंट गेंद भी 48 गेंदों के बाद ही बदलनी पड़ी. गुस्से में शुभमन गिल मैदानी अंपायरों पॉल रीफेल और शारफुद्दौला के साथ तीखी बहस करते देखे गए.

हालांकि बुमराह इस विवाद से जुड़े सवाल पर बचते नजर आए और कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया. उन्‍होंने दूसरे दिन स्टंप्स के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-

गेंद बदलती है, मेरा उस पर कोई कंट्रोल नहीं है. जाहिर है कि मैं पैसा नहीं गंवाना चाहता, क्योंकि मैं बहुत मेहनत करता हूं और बहुत सारे ओवर खेलता हूं. इसलिए मैं कोई भी विवादास्पद बयान नहीं देना चाहता और ना ही अपनी मैच फीस कटवाना चाहता हूं.

लेकिन हम उसी गेंद से गेंदबाजी कर रहे थे जो हमें दी गई थी और यही तो है. हम इसे बदल नहीं सकते. हम इससे लड़ नहीं सकते. कभी-कभी यह आपके पक्ष में जाता है. कभी-कभी आपको खराब गेंद मिलती है.

उन्होंने 2018 की ड्यूक्स गेंद की तुलना की और कहा कि उस समय गेंद काफी लंबे समय तक चलती थी. उन्होंने आगे कहा-

2018 में जब मैं यहां आया था, ड्यूक्स गेंद लगातार स्विंग कर रही थी और मैं आउटस्विंगर डाल रहा था. मैंने यहां लगातार गेंदबाजी शुरू कर दी थी. गेंद बहुत ज़्यादा घूम रही थी. जब मैं पहले यहां खेला करता था तो गेंदें नहीं बदली जाती थीं. वे सख्त रहती थीं. अभी ड्राय समर है और विकेट सख्त हैं, इसलिए गेंद नरम हो रही है. मुझे याद नहीं कि पहले ड्यूक्स गेंद बदली गई हो. इस बार यह निश्चित रूप से अलग है. जब गेंद नरम होती है, तो बल्लेबाजी के लिए आसान होती है.

भारत में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप में खेलेगी इटली की टीम, पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट के लिए क्‍वालिफाई कर रचा इतिहास

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share