भारत ने मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ओवल टेस्ट जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 22 से बराबर कर दी. सिराज ने सीरीज के 5वें और आखिरी टेस्ट में कुल 9 विकेट लिए, जिसमें आखिरी पारी का फाइफर भी शामिल है. ओवल के प्लेयर ऑफ द मैच रहे सिराज ने अपनी खौफनाक गेंदबाजी से मैच का पासा ही पलट दिया. सिराज ने इस पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा 23 विकेट लिए. इतना ही नहीं, उन्होंने सबसे ज्यादा 185.3 ओवर भी फेंके.
ADVERTISEMENT
अगर हम टेस्ट सीरीज हार जाते तो मैं मोहम्मद सिराज की...शुभमन गिल ने ओवल टेस्ट जीतने के बाद दिया बड़ा बयान
सिराज ने ओवल में चमत्कार कर दिया. उन्होंने इंग्लैंड की टीम को 374 रन के टारगेट तक पहुंचने ही नहीं दिया. सिराज ने मेजबान को 367 रन पर समेटकर भारत को छह रन से जीत दिला दी. ओवल में भारत को जीत दिलाने के लिए सिराज ने पूरी जान लगा दी थी. एक समय तो इंग्लैंड की जीत नजर आ रही थी, मगर सिराज ने अपना पूरा दम लगा दिया. हालांकि इसके बाद उनकी हालत काफी खराब हो गई थी. उन्होंने अपने भाई इस्माइल को अपनी हालत के बारे में बताया. सिराज के भाई इस्माइल ने इंडिया टुडे से बातचीत में खुलासा करते हुए कहा कि मैच के कुछ समय बाद ही उनकी सिराज से फोन पर बात हुई थी और उन्होंने पूरे परिवार की तरफ से उन्हें बधाई दी. इस्माइल ने बताया कि सिराज काफी खुश है.
उन्होंने कहा-
हां, मैंने अभी कुछ देर पहले ही उनसे बात की थी. मैंने अपने पूरे परिवार की ओर से उन्हें बधाई दी. वह बहुत-बहुत खुश थे. वह टीम के साथ बस में थे, होटल जा रहे थे.
इस्माइल ने बताया कि सिराज काफी थक गए थे. इस्माइल से सिराज ने कहा-
भाई, मैं सचमुच बहुत थक गया हूं. मेरा शरीर पूरी तरह से थक गया है.
उन्होंने आगे कहा कि सिराज काफी थक गए थे, मगर इसके बाद वह देश के लिए मैच जीतना चाहते थे. इस्माइल ने कहा-
लेकिन फिर भी, वह देश के लिए मैच जीतना चाहते हैं.
इस्माइल ने बताया कि जब सिराज ने आखिरी ओवरों में दो विकेट लिए, तो पूरे घर में जश्न का माहौल था.
गंभीर ने हैरी ब्रूक को बनाया प्लेयर ऑफ द सीरीज, काटा रूट-स्टोक्स का पत्ता, सामने आई चौंकाने वाली जानकारी
ADVERTISEMENT