IND vs ENG : 'खिलाड़ी अमीर हो गए हैं तो जुर्माने से उनको...', लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बीच भारत और इंग्लैंड के प्लेयर्स को लेकर माइकल वॉन ने ये क्या कह दिया?

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लॉर्ड्स टेस्ट मैच में खिलाड़ियों से एक गलती हुई तो माइकल वॉन ने उनको सुना दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Ben Stokes and Michael Vaughan during the dismissal of KL Rahul

केएल राहुल को आउट करने के दौरान बेन स्टोक्स और माइकल वॉन

Story Highlights:

IND vs ENG : लॉर्ड्स में 242 रन पीछे टीम इंडिया

IND vs ENG : माइकल वॉन ने खिलाड़ियों को लताड़ा

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में जारी है. इस टेस्ट मैच के पहले दो दिन टीम इंडिया और इंग्लैंड दोनों टीमों के गेंदबाजों ने काफी समय लेकर गेंदबाजी की. जिससे दोनों टीमों पर आईसीसी स्लो ओवर रेट के तहत पैसों का जुर्माना लगा सकती है. ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने खिलाड़ियों पर लगने वाले जुर्माने को लेकर आईसीसी को एक बड़ी सलाह दे डाली. 

माइकल वॉन ने क्या कहा ?

दरअसल,भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के गेंदबाज 83 ओवर ही गेंदबाजी कर सके. जिससे 90 ओवर से सात ओवर कम रह गए. इसके बाद दूसरे दिन भी गेंदबाजों ने काफी समय लिया. जिससे भारत और इंग्लैंड के गेंदबाजों ने मिलकर दूसरे दिन सिर्फ 75 ओवर ही फेंके. इस तरह दो दिन में 22 ओवर कम फेंके गए तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भड़क उठे और उन्होंने बीबीसी स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 

मुझे नहीं लगता कि जुर्माना काम करेगा, इन दिनों खिलाड़ी काफी अमीर हैं. मुझे नहीं लगता कि पैसे का उन पर कोई असर पड़ेगा. टेस्ट क्रिकेट के लिए ये पिछले कुछ समय से एक समस्या रही है. मुझे पता है कि मौसम गर्म है और हमें कुछ इंजरी हुईं हैं, लेकिन जब हम पांचवें दिन जाते हैं तो हमें 90 ओवर गेंदबाजी करनी होती है.


माइकल वॉन ने आगे कहा, 
 

मुझे समझ नहीं आ रहा कि पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे दिन गेम इतनी धीमी गति से क्यों खेला जा रहा है. ज़ाहिर है कि पहले दिन 90 ओवर बताकर खेल आगे बढ़ता है. सोचिए कि हम अब क्या करने वाले हैं? हम दूसरे दिन भी ठीक वैसे ही 90 ओवर गेंदबाजी करने जा रहे हैं. लेकिन आप पांचवें दिन देखिए जब खिलाड़ियों और अंपायरों को पता होगा कि 90 ओवर फेंकने हैं तो वो सभी इधर-उधर दौड़ रहे होंगे तो ज़्यादा ड्रिंक्स ब्रेक नहीं होंगे. ज़्यादा देरी नहीं होगी क्योंकि उन्हें पता होगा कि 90 ओवर फेंकने हैं. मैं गारंटी देता हूं कि इससे गति में सुधार होगा.

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share