डिफेंडिंग चैंपियन इटली ने यूरो कप 2024 के ग्रुप बी में स्पेन के हाथों खुद ही अपनी हार की कहानी लिख दी. स्पेन ने इटली के आत्मघाती गोल के दम पर 1-0 से मुकाबला जीता. स्पेन और इटली दोनों के बीच कांटे की टक्कर चली. पहले हाफ में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर पाई थी, मगर फिर 55वें मिनट में इटली के रिकार्डो कैलाफियोरी ने आत्मघाती गोल दाग दिया. जिस वजह से स्पेन ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली और यही गोल स्पेन के लिए विजयी गोल साबित हुआ. इसी के साथ स्पेन ने अंतिम 16 में भी अपनी जगह पक्की कर ली है.
ADVERTISEMENT
दिन के एक अन्य मैच में स्थानापन्न खिलाड़ी लुका जोविच के इंजरी टाइम में दागे गोल की बदौलत सर्बिया ने स्लोवेनिया को 1-1 से बराबरी पर रोका दिया. इसके साथ ही स्लोवेनिया की टीम यूरोपीय चैंपियनशिप में पहली जीत दर्ज करने से भी चूक गई. जेन कार्निकनिक ने 69वें मिनट में स्लोवेनिया को बढ़त दिलाई और ऐसा लग रहा था कि टीम एतिहासिक जीत दर्ज करने में सफल रहेगी, लेकिन जोविच ने इंजरी टाइम में गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.
मैदान पर लोगों ने फेंकी चीजें
जोविच के गोल से सर्बिया के दर्शक खुशी से झूम उठे, लेकिन उन्होंने मैदान पर चीजें भी फेंकनी शुरू कर दी. गोल होने के बाद खेल शुरू होते ही रैफरी ने मैच खत्म होने का इशारा करने वाली सीटी बजा दी, जिसके बाद स्लोवेनिया के खिलाड़ियों के चेहरों पर निराशा साफ देखी जा सकती थी. अपने पहले मैच में डेनमार्क से ड्रॉ खेलने वाली स्लोवेनिया की टीम अपना अंतिम ग्रुप मैच मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी, जबकि इसी दिन सर्बिया की भिड़ंत डेनमार्क से होगी.
वहीं डेनमार्क और इंग्लैंड के बीच खेला गया ग्रुप सी का मुकाबला भी 11 से बराबरी पर छूटा. हैरी केन ने 18वें मिनट में गोल करके इंग्लैंड को बढ़त दिलाई दी थी, मगर 34वें मिनट में मोर्टेन हुलमंड ने डेनमार्क के लिए गोल करके स्कोर बराबर कर दिया. इसके दोनों टीमों के बीच बढ़त के लिए घमासान मचा, मगर दोनों ही टीमें निर्धारित समय तक बढ़त हासिल नहीं कर पाई.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT