स्‍टार खिलाड़ी के पिता को 12 दिन बाद किडनैपर्स ने छोड़ा, मां को भी किया था अगवा

एक गैस स्‍टेशन से कुछ दिन पहले स्‍टार खिलाड़ी के माता पिता दोनों को ही अगवा कर लिया गया था. पुलिस ने स्‍टार खिलाड़ी की मां को कुछ घंटों में ही बचा लिया थाा.  

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

लुइस डियाज के पिता रिहा

लुइस डियाज के पिता रिहा

Story Highlights:

लुइस डियाज के पिता रिहा

12 दिन पहले माता पिता का हुआ था अपहरण

स्‍टार खिलाड़ी लिवरपूल (Liverpool) के स्‍ट्राइकर लुइस डियाज (Luis Diaz) के पिता को किडनैपर्स ने 12 दिन बाद छोड़ दिया है. कोलंबिया गर्वमेंट ने ऐलान किया कि लुइस के पिता को रिलीज कर दिया गया है. उन्‍हें कुछ दिन पहले ELN के मेंबर्स ने अगवा कर लिया था. लुइस के पिता को 28 अक्‍टूबर को अगवा किया गया था. जिसके बाद ये इंटरनेशनल मुद्दा बन गया था.

 

बीते दिन लुइस ने प्रीमियर लीग फुटबॉल मैच में गोल करने के बाद अपने पिता को रिलीज करने की अपील भी की थी.  उन्‍होंने अपनी जर्सी पर स्‍पेनिश में लिखा था फ्रीडम फॉर पापा. शुरुआत में ये पता नहीं चल पाया था कि 26 साल के स्‍टार खिलाड़ी के पिता का अपहरण किसने किया,  मगर फिर पिछले सप्‍ताह कोलंबिया सरकार ने ऐलान किया कि उन्‍हें ऐसी जानकारी है कि लुइस के पिता का अपहरण ELN की यूनिट ने किया है.  

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

गैस स्‍टेशन से किडनैपिंग

 

ELN ने बाद में स्‍वीकार किया कि उनसे गलती हो गई और उस ग्रुप के टॉप लीडर्स ने लुइस के पिता को रिहा करने का आदेश दिया.  लुइस के माता- पिता का एक गैस स्‍टेशन से बाइक पर सवार हथियारबंद लोगों ने अपहरण कर लिया था. उनकी मां सिलेनिस को पुलिस ने नाकाबंदी करके कुछ ही घंटों में खोज लिया. इसके बाद उनके पिता की तलाश के लिए स्‍पेशल फोर्स को भी तैनात किया गया था और अब आखिरकार लुइस को खुशखबरी मिल ही गई. 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share