ADVERTISEMENT
चेल्सी ने पेरिस सेंट जर्मेन को हराकर दूसरी बार FIFA क्लब वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में खेले गए फाइनल में चेल्सीर ने 3-0 से फ्रेंच क्लब को मात दी. आखिरी मिनट पर जैसे ही आखिर सीटी बजी, मैदान पर घमासान मच गया. हारने वाली टीम पीएसजी ने मैदान पर बवाल काट दिया. पीएसजी के मैनेजर ने जीतने वाली चेल्सी के स्टार फॉरवर्ड जोआओ पेड्रो को पीट दिया. फाइनल में चेल्सी के कोल पाल्मर ने दो गोल और पेड्रो ने एक गोल किया था.
IND vs ENG: मोहम्मद सिराज को मिली सजा, मैच रेफरी ने काटी फीस, दिया डीमेरिट पॉइंट, जानिए क्यों हुआ ऐसा
मैच खत्म होते ही दोनों टीमों के प्लेयर्स के बीच बहस शुरू हो गई और यह बहस उस वक्त हाथापाई में बदल गई, जब पीएसजी के मैनेजर लुइस एनरिक बीच में आ गए और उन्होंने पेड्रो के साथ मारपीट की.
धक्का देकर मैदान पर गिराया
सोशल मीडिया पर वायरल रहे वीडियो में दोनों टीमों के खिलाड़ी और स्टाफ आपस में उलझते हुए दिखाई दे रहे हैं. लुइस एनरिक ने अचानक पेड्रो के चेहरे पर हाथ मारा और उन्हें धक्का देकर मैदान पर गिरा दिया, जिसके बाद चेल्सी के कई सितारे उन पर टूट पड़े. चेल्सी के कोच एंजो मारेस्का भी बीच-बचाव के लिए दौड़ते हुए दिखाई दिए. इटालियन खिलाड़ी को पीएसजी के गोलकीपर डोनारुम्मा ने तुरंत ही किनारे कर दिया, जबकि एनरिक को किम्पेम्बे ने रोका .
एनरिक की सफाई
इस घमासान में 20 से ज्यादा खिलाड़ी और स्टाफ शामिल थे. मैच के बाद, एनरिक ने अपनी हरकत पर सफाई देते हुए जोर दिया कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया था .मुकाबले की बात करें तो चेल्सी की तरफ से तीनों गोल पहले हाफ में किए गए. पाल्मर ले 22वें और 30वें मिनट में गोल दागा, जबकि पेड्रो ने 43वें मिनट में गोल किया. कोल पाल्मर टूर्नामेंट के बेस्ट खिलाड़ी रहे. उन्होंने गोल्डन बॉल जीता. उन्होंने तीन गोल और दो असिस्ट भी किए. चेल्सी के गोलकीपर रॉबर्ट सांचेज ने गोल्डन ग्लव जीता.
IND vs ENG Lord's Test: 'पिछले सालों में कुछ ज्यादा ही...', इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच ने लॉर्ड्स टेस्ट में लड़ाई-झगड़े पर तोड़ी चुप्पी
ADVERTISEMENT