Asian Games: सुनील छेत्री के पेनल्टी पर गोल से भारतीय फुटबॉल टीम ने बांग्लादेश को दी मात, नॉकआउट की उम्मीदें जिंदा

भारतीय फुटबॉल टीम की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ सुनील छेत्री ने 85वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया. जानिए इस मुकाबले में भारत ने कैसा खेल दिखाया.

Profile

Rahul Rawat

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

सुनील छेत्री के गोल की बदौलत भारतीय फुटबॉल टीम ने एशियन गेम्स 2023 में बांग्लादेश को ग्रुप मैच में 1-0 से हरायाभारत को अपने पहले मुकाबले में 19 सितंबर को मेजबान चीन से 1-5 से निराशाजनक हार झेलनी पड़ी थी.

आखिरी क्षणों में करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) के गोल की बदौलत भारतीय फुटबॉल टीम (Indian Football Team) ने एशियन गेम्स 2023 में बांग्लादेश को ग्रुप मैच में 1-0 से हराया. 21 सितंबर को खेले गए इस मैच में जीत के साथ भारत ने नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीद जिंदा रखी. भारत को अपने पहले मुकाबले में 19 सितंबर को मेजबान चीन से 1-5 से निराशाजनक हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद भारत ने अपने दूसरे मैच में पूरे अंक हासिल किए जिसमें टीम के 39 साल के अनुभवी फुटबॉलर सुनील छेत्री द्वारा 85वें मिनट में पेनल्टी से किया गया गोल अहम रहा. बांग्लादेश के गोलकीपर ने दायीं ओर छलांग लगायी लेकिन वह छेत्री के पेनल्टी स्पॉट से लगाये गये शानदार शॉट को रोकने में असफल रहे और यह सीधे नेट में पहुंच गया.

 

बांग्लादेश के कप्तान रहमत के ‘फाउल’ से भारत को पेनल्टी मिली जिसमें उन्होंने बॉक्स के किनारे से ब्रायस मिरांडा को ‘टैकल’ किया. भारत अब म्यांमार से खेलेगा जिसने शुरुआती दिन बांग्लादेश को 1-0 से हराया था. छेत्री से जब मैच की थकान से उबरने के लिए मिले कम समय के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘पहली चीज जाकर आराम करूंगा. यह आसान नहीं रहा. मुझे पूरा भरोसा है कि प्रतिद्वंद्वी टीमों के लिए भी ऐसा ही है. पांच दिन में तीन मैच खेलना आसान नहीं है. अब बर्फ का स्नान करना, अच्छा खाना खाना और फिर अगले मैच के लिए तैयार रहना होगा.’

 

भारत ने गंवाई फ्री किक

 

भारत को फ्री किक पर गोल करने का शानदार मौका मिला था जब गुरकीरत सिंह को बांग्लादेश बॉक्स के पास ‘फाउल’ किया गया. सैमुअल किन्शी ने छेत्री से सलाह के बाद फ्री-किक ली लेकिन उनका बाएं कॉर्नर से लगा शॉट बांग्लादेश के गोलकीपर ने बचा लिया. पहला हाफ गोलरहित रहा जिसमें भारत को गोल करने का एक और मौका मिला था लेकिन राहुल केपी बॉक्स के अंदर क्रॉस का पूरा इस्तेमाल नहीं कर सके और यह शॉट दिशा भटक गया.

 

भारत ने मैच में तीन बदलाव किए. पिछले मैच में गुरमीत सिंह को पीला कार्ड मिला था जिससे उनकी जगह धीरज सिंह को उतारा गया. रहीम अली के स्थान पर रोहित दानू और सुमित राठी की जगह पर चिंग्लेनसेना सिंह खेले.

 

ये भी पढ़ें

भारतीय बॉक्‍सर ने मेडल लेने से किया मना, जापानी स्‍टार ने चुराया कैमरा, Asian Games के ये है विवाद
Asian Games ओपनिंग सेरेमनी में हरमनप्रीत सिंह और लवलीना बोरगोहेन होंगे भारतीय दल के ध्वजवाहक
लंबे इंतजार के बाद 2 खेलों की Asian Games 2023 में वापसी, धमाका करने को तैयार भारत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share