ट्रेंडिंग

Asia Cup 2025: भारत की कजाखस्‍तान पर 15-0 से हाहाकारी जीत, ग्रुप में एक भी मैच गंवाए बिना सुपर 4 में की एंट्री, अब इन टीमों से मुकाबला

Asia Cup 2025: भारतीय टीम ने पूल ए में टॉप पर रहते हुए सुपर 4 में जगह बनाई. भारतीय टीम अपने पूल में एक भी मैच नहीं हारी.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

भारतीय टीम

Story Highlights:

भारतीय टीम ग्रुप में अजेय रही.

भारत ने चीन, जापान और कजाखस्‍तान को हराया.

भारत ने कजाखस्‍तान पर 15-0 से हाहाकारी जीत हासिल करके ग्रुप ए में अजेय रहते हुए एशिया कप 2025 के सुपर 4 में एंट्री कर ली है.भारत ने अपने पहले ग्रुप मैच में चीन और दूसरे मुकाबले में जापान को हराया, जबकि तीसरे मैच में 3-1 साल बाद एशिया कप खेलने वाली कजाखस्‍तान को धूल चटाई. कजाखस्‍तान के खिलाफ भारत ने गोल की बारिश कर दी. भारत के लिए अभिषेक और सुखजीत ने हैट्रिक लगाई्. अभिषेक ने 4 और सुखजीत तीन गोल किए. जबकि कप्‍तान हरमनप्रीत सिंह और जुगराज सिंह ने दो- दो गोल किए. जबकि रजिन्‍द्र सिंह, दिलप्रीत सिंह, संजय और अमित रोहिदास ने एक- एक गोल किया.

एशेज सीरीज का पहला मैच नहीं खेलेंगे पैट कमिंस! रिकवरी के लिए जसप्रीत बुमराह के नक्‍शे-कदम पर चल सकते हैं ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान

भारत ने मुकाबले के पहले मिनट से ही कजाख्‍स्‍तान पर दबाव बनाए रखा और आखिरी मिनट तक भारत ने कजाखस्‍तान को अपना खाता खोलने का कोई मौका नहीं दिया. अभिषेक ने शुरुआती पांच मिनट के अंदर फील्‍ड गोल करके भारत का खाता खोला. पहले क्‍वार्टर तक भारत ने 3-0 से एकतरफा बढ़त हासिल कर ली थी. दूसरे कवार्टर में अभिषेक ने एक गोल और करके अपनी हैट्रिक की और भारत के स्‍कोर को 4-0 तक पहुंचाया. हाफ टाइम तक भारत ने कजाखस्‍तान पर 7-0 से बढ़त बनाकर मुकाबले को लगभग अपनी तरफ मोड़ लिया. तीसरे क्‍वार्टर में भी भारतीय धुरंधरों ने कजाखस्‍तान को कोई मौका नहीं दिया और स्‍कोर बढ़ाकर 11-0 किया. चौथे और आखिरी क्‍वार्टर में भारत ने अपनी जीत के अंतर को और बढ़ा दिया.

भारत का अब इनसे मुकाबला

सुपर चार में भारत के खिलाफ मलेशिया, चीन और सबसे ज्‍यादा खिताब जीतने वाली साउथ कोरिया है. भारत को तीनों टीमों से मुकाबला करना होगा. सुपर चार में टॉप दो पर रहने वाली टीमें सात सितंबर को सीधे फाइनल खेलेगी, जबकि तीसरे और चौथे स्‍थान पर रहने वाली टीमों के बीच ब्रॉन्‍ज मेडल का मैच होगा. फाइनल जीतने वाली टीम 2026 में होने वाले हॉकी वर्ल्‍ड कप के लिए भी सीधे क्‍वालिफाई कर लेगी.

विराट एबी डिविलियर्स की टॉप 5 बेस्‍ट क्रिकेटर्स की लिस्‍ट से बाहर, साउथ अफ्रीकी दिग्‍गज ने इस भारतीय को चुनते हुए कोहली से मांगी माफी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share